Panna News: वनकर्मियों को अग्निरोधी किट एवं उपकरण वितरित कर दिया गया डैमो

वनकर्मियों को अग्निरोधी किट एवं उपकरण वितरित कर दिया गया डैमो
  • दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत
  • वनकर्मियों को अग्निरोधी किट एवं उपकरण वितरित कर दिया गया डैमो

Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत समस्त परिक्षेत्रों में वनकर्मियों को अग्निरोधी किट आईटम वितरित किए गए। इनमें बूट्स, फायर बीटर, फायर ब्लैंकेट, आई प्रोटेक्टर, गॉगल्स, हेलमेट, हाइ विजिबिलिटी, वार्निंग वेस्ट,्र बूट्स, अग्नि रोधी, ग्लब्स, वाटर बॉटल्स इत्यादि शामिल हैं। वन परिक्षेत्र रैपुरा एवं शाहनगर में रेंज ऑफिसर राजित द्विवेदी, वन परिक्षेत्र पवई में रेंज आफिसर नीतेश पटेल तथा वन परिक्षेत्र सलेहा एवं कल्दा में रेंज ऑफिसर परिवेश भदौरिया द्वारा अधीनस्थ अमले द्वारा अग्निरोधी किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा सभी को इन सामग्रियों के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। यह सामग्री वनकर्मियों को वन अग्नि नियंत्रण में उपयोगी साबित होगी। साथ ही वन अग्नि नियंत्रण कार्यवाही के दौरान आत्म सुरक्षा हेतु भी प्रभावी रहेगी।

Created On :   1 April 2025 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story