Panna News: पगरा ग्राम में एसबीआई की एक शाखा खोले जाने की मांग

पगरा ग्राम में एसबीआई की एक शाखा खोले जाने की मांग
  • वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त पंडित केशव पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए
  • पगरा ग्राम में एसबीआई की एक शाखा खोले जाने की मांग

Panna News: वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त पंडित केशव पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पन्ना-दमोह मार्ग के ग्राम पगरा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोले जाने की मांग की है। उनका कहना है कि करीब ३० से ४० वर्ष पूर्व ग्राम पगरा में बैंक शाखा खेली गई थी इस बैंक शाखा में ५०-६० ग्रामों के लोग लेनदेन करते थे मगर उस समय बैंक शाखा में लेनदेन कम होता था इस कारण अमानगंज से लेनदेन होने लगा था।

श्री पाठक ने कहा कि अब पुरैना में सीमेण्ट फैक्ट्री खुल गई है जिसके चलते फैक्ट्री के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी व दुकानदारों का लेनदेन बढ गया है। ऐसी स्थिति में लोगों को अमानगंज तक जाना पड रहा है जिससे समय की बर्बादी के साथ लोगों को परेशान होना पडता है। श्री पाठक ने इस पूरे क्षेत्र के पेंशनर्स के लिए एक बहुत बडी परेशानी बतलाई है कि वह वृद्धावस्था में अपनी पेंशन के लिए अमानगंज तक जाते हैं और भीडभाड में उन्हें काफी समय तक इंतजार करना पडता है।

Created On :   26 March 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story