Panna News: गांधी स्मारक को तोडने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

गांधी स्मारक को तोडने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग
  • अजयगढ तहसील के ग्राम भैदयां निवासी
  • गांधी स्मारक को तोडने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

Panna News: अजयगढ तहसील के ग्राम भैदयां निवासी संतोष दुबे द्वारा एसडीएम पन्ना को एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुए बताया कि ०५ फरवरी को अजयगढ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भदैयां सरपंच श्रीमती ऊषा साहू व उनके पति रामरतन साहू, पुत्र राहुल साहू, भाजपा कार्यकर्ता मानवेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह परमार सभी निवासी ग्राम भदैयां द्वारा वर्ष १९७९ में निर्मित गांधी चबूतरा गांधी स्मारक को जेसीबी मशीन द्वारा तोडकर समाप्त कर दिया। इस स्मारक का निर्माण विधायक निधि से रामलीला ग्राउण्ड में करवाया गया था। स्मारक को तोडते समय मेरे बडे भाई सीताशरण दुबे ने मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं राहुल साहू से कहा कि हमारी पूरी पैत्रिक जमीन पर सभी ने मिलकर कब्जा कर लिया। हमारे फलदार वृक्ष काटकर हमारे दरवाजे में रामलीला मंच बनवा डाला है।

उक्त आरोपियों द्वारा स्मारक को तोडने के साथ हमारी निजी जमीन पर भी जबरन कब्जा कर रखा है। इस संबध में शिकायत भी की गई परंतु संबधित अधिकारियों द्वारा न तो जांच की गई और न ही कार्यवाही की गई। साथ ही आरोपियों से मुझे व मेरे परिजनों को खतरा है। उन्होंने कहा कि जब प्रकरण की बिंदुवार जांच एवं दोषियों पर प्रकरण दर्ज नहीं हो जाता तब तक प्रार्थी अनिश्किालीन धरने पर न्याय पाने हेतु शांति पूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना में १२ फरवरी २०२५ दोपहर १२ बजे से बैठूंगा जिसकी जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस आशय की सूचना के माध्यम से उनके द्वारा शांतिपूर्वक धरने की अनुमति भी प्रार्थी द्वारा प्रशासन से मांगी गई है।

Created On :   12 Feb 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story