- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- द मदर कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल...
Panna News: द मदर कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव
- द मदर कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव
- दीपोत्सव के साथ-साथ कैंडल रंगोली की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई
Panna News: शहर के द मदर कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों ने मनभावन स्वयं से रद्दी सामग्री से विभिन्न रंगों से मोती, कुंदरों एवं सितारों सामग्री बनाकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। दीपोत्सव के साथ-साथ कैंडल रंगोली की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छोटे-छोटे, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दीपावली मनाईं। सुहानी पर नृत्य कर खूब आनंदित हुए। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमें पूर्व जिला शिक्षा व अधिकारी व विद्यालय के प्राचार्य सूर्यभूषण मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया प्रतियोगिता में चयनित छात्रों में कक्षा दसवीं से जतिन तिवारी, विनीत पाल तथा रागिनी भट्ट लैंप प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़े -शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
दीप प्रतियोगिता में ११वीं कक्षा से अनुराधा शंकर सिंह, कक्षा दसवीं में वैष्णवी अहिरवार, जतिन तिवारी, कक्षा ९वीं में अर्पित भाट, कक्षा ७वीं में सृष्टि ठाकुर, माधवी सेन, दीप्ति पटेल, खुशी यादव, सुकृति भाट कक्षा 4 में कुमारी सारथिका यादव, कुमारी वेदिका पाण्डेय, वेदिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिक्षकों में आकांक्षा वाजपेई प्रथम, आयुष सिंह द्वितीय एवं मांडवी पटेल तथा श्रीमती ज्योति गौतम तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं पालकों ने अपना पुरजोर समर्थन देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आकांक्षा वाजपेई एवं आयुषी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संचालिका श्रीमती सरोज मिश्रा ने सभी को हृदय से धन्यवाद दिया और दीपावली की मंगल कामनाएं दीं। सभी को रंगोली और दीपोत्सव की तरह ही वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने विद्यालय एवं अपने पन्ना शहर का नाम गौरवान्वित करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़े -शहर के मार्गों में जाम से परेशान लोग, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में केवल औपचारिकता
Created On :   27 Oct 2024 3:16 PM IST