Panna News: पेन, पेसिंल और दुपट्ट से भी अपनी रक्षा कर सकती हैं बेटियां: इरफान

पेन, पेसिंल और दुपट्ट से भी अपनी रक्षा कर सकती हैं बेटियां: इरफान
  • रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत
  • पेन, पेसिंल और दुपट्ट से भी अपनी रक्षा कर सकती हैं बेटियां: इरफान

Panna News: रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत शासकीय माध्यमिक शालाओं में छात्राओं को आत्मरक्षा के नए कौशल सिखाए जा रहे हैं। जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता द्वारा जिलेभर के स्कूलों में बेटियों को आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। प्रशिक्षक सेंसाई इरफान खान ब्लैक बेल्ट के नेतृत्व में जु-जित्सुए वुशू और कराते खेल के साथ-साथ लडकियों को यह भी सिखाया जा रहा है कि पेन, पेंसिल, चाबी की चेन, दुपट्टा, चुनरी, मफलर, बैग और नोटबुक जैसे रोजमर्रा के सामानों को आत्मरक्षा के लिए हथियार के रूप में कैसे प्रयोग किया जाए। मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई इरफान खान ने बताया कि यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण छेडछाड और अपहरण जैसी घटनाओं से निपटने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसमें न केवल मार्शल आट्र्स की तकनीकों को सिखाया जा रहा है बल्कि उपलब्ध वस्तुओं को हथियार के रूप में उपयोग करने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

शासकीय माध्यमिक शाला विश्रामगंज, भसूडा, सिंहपुर, मनहर, श्री बल्देव मंदिर, मनौर, कन्या माध्यमिक शाला खोरा, नयागांव, कितरपुर, माखनपुर, सहित अन्य ग्रामों में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी फिटनेस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना मार्शल आर्ट क्लासेस एवं शोतो काई कराते संघ पन्ना के प्रशिक्षकों की टीम निभा रही है। प्रशिक्षकों की टीम में हर्षिता विश्वकर्मा, अनिकेत श्रीवास्तव, पीयूष विश्वकर्मा, सैफ उल्ला, रीना देवी लोध, रचित हिरवार, रूपनारायण यादव, अनमोल सेन और हिरण चौधरी जैसे अनुभवी मार्शल आर्ट खिलाडी और प्रशिक्षक अपना योगदान दे रहे हैं। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सरकार और जिला प्रशासन के उस प्रयास का हिस्सा है। जिससे जिले की बेटियों को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाया जा सके। प्रशिक्षकों की मेहनत से छात्राएं आत्मरक्षा में निपुण हो रही हैं और यह प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

Created On :   10 Feb 2025 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story