Panna News: सहकारी बैंक में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित

सहकारी बैंक में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित
  • जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक पन्ना द्वारा
  • सहकारी बैंक में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित

Panna News: जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक पन्ना द्वारा दिनांक ०५ दिसम्बर से २७ दिसम्बर २०२४ तक बचत पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अमानत शाखा बडा बाजार में २६ दिसम्बर को ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया की अध्यक्षता और विशेष अतिथि महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शशि परमार, पत्रकार मनीष मिश्रा, पत्रकार बृजेन्द्र गर्ग की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शाखा प्रबंधक अंजली द्वारा आयोजन में उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों का स्वागत व सम्मान फूलमाला व रोली तिलक लगाकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस.के.कनौजिया द्वारा छोटी-छोटी बचत की महत्ता को उदाहरण देते हुए सभी ग्राहकों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बैंक की विद्यमान योजनाओं एवं ऋण के संबा में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मनीष मिश्रा व बृजेन्द्र गर्ग सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव, कौशलेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश नरवरिया, मंगल सिंह सहित अन्य अािकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा प्रबंधक शाखा पन्ना राजेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।

Created On :   27 Dec 2024 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story