Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अजयगढ में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अजयगढ में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित
  • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अजयगढ में
  • ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित

Panna News: विगत दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैक शाखा अजयगढ में ग्राहक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समस्त अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत बैक के कैशियर सतीश कुमार दुबे द्वारा किया गया एवं उपहार प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम में किसानों व ग्राहकों का सम्मान किया गया। ग्राहकमिलन समारोह कार्यक्रम सतीश कुमार दुबे द्वारा बैंक सम्बन्धी जानकारी एवं ग्राहकों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन्होंने कहा कि ०5 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2024 तक बचत पखवाडा एवं ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किये जा रहें हैं।

यह भी पढ़े -अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सीनियर बालक टीम का होगा चयन

उक्त कार्यक्रम में संजय सुल्लेरे, सुरेश यादव मंडल अध्यक्ष, वीरेन्द्र जैन, श्रीराम पाठक, हीरालाल गुप्ता, हरकिशोर वाजपेयी पत्रकार तथा बैक कर्मचारियों में बी.डी. शुक्ला शाखा प्रबंधक अजयगढ, रवि प्रताप सिंह लिपिक, शिवाकित सिंह बघेल समिति प्रबंधक, अनुराग त्रिपाठी, साजिद खॉन, सुशील त्रिपाठी, कपिल देव बुन्देला, देवराज त्रिवेदी, पवन द्विवेदी, सुनील तिवारी सहित किसान एवं ग्राहक काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंंस छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, महाविद्यालय में पदस्थ २७ प्राध्यापकों में से १४ दूसरे जिलों के महाविद्यालय में हुए पदस्थ

Created On :   20 Dec 2024 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story