Panna News: नववर्ष पर बेटियों के बीच आयोजित की क्रिकेट प्रतियोगिता

नववर्ष पर बेटियों के बीच आयोजित की क्रिकेट प्रतियोगिता
  • नववर्ष पर अमानगंज में डायमण्ड एकेडमी द्वारा
  • बेटियों के बीच आयोजित की क्रिकेट प्रतियोगिता

Panna News: नववर्ष पर अमानगंज में डायमण्ड एकेडमी द्वारा बालक-बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि नदी पार स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंपत राय तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक, डॉ. प्रशांत चतुर्वेदी, राजू चौबे, प्राचार्य भैय्यन दुबे, रामलाल लखेरा रहे। नगर अमानगंज में पहली बार मिढासन स्टेडियम में छात्राओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कन्या शाला व सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की छात्राओं के बीच मैच खेला गया। कोच यश तिवारी ने बताया कि बेटियों को खेल प्रतियोगिता में बराबरी का हिस्सा मिलने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।

वहीं जूनियर बालक मैच राउंड में दो टीम उतरी जिसमें सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वही डायमंड सुपरस्टार टीम के एक होनहार 11 साल के प्रतिभावान बालक द्वारा जिसका नाम अभी गुप्ता है उसने अपनी टीम को लगातार तीन विकेट दिलाकर प्रतिस्पर्धित टीम को हरा दिया। श्रीमती शक्ति प्रिया तिवारी द्वारा 5100 रूपए नगद राशि बच्चों को प्रदान की गई। साथ ही नगर के कई लोगों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार रूप में धनराशि प्रदान की गई। डायमंड स्पोट्र्स अकादमी के संचालक ने बताया कि हमारी एकेडमी के पुरानी खिलाड़ी अज्जू जैन, संजय तिवारी, संजय चतुर्वेदी, देवेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पीयूष सिंह, जुगल तिवारी, विक्की भटनागर, लकी राजा, सज्जू खान द्वारा एकेडमी में अपना सहयोग दिया जाता है।

Created On :   3 Jan 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story