Panna news: वन विभाग द्वारा पवई में आयोजित गोबर हस्तशिल्प कार्यशाला का समापन

वन विभाग द्वारा पवई में आयोजित गोबर हस्तशिल्प कार्यशाला का समापन
  • दक्षिण वनमण्डल द्वारा आयोजित गोबर हस्तशिल्प
  • आयोजित गोबर हस्तशिल्प कार्यशाला का समापन

Panna news: दक्षिण वनमण्डल द्वारा आयोजित गोबर हस्तशिल्प उत्पादन संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन पवई में हुआ। यह प्रशिक्षण वन विभाग के ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत स्थानीय जीविकोपार्जन विकास हेतु आयोजित किया गया। इस प्रयास को गौशालाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़, सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी एक पहल माना गया है। प्रशिक्षण कार्यशाला पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर गौवंश समिति गौशाला में आयोजित की गई। इसमें पवई और मोहन्द्रा क्षेत्र के लगभग 50 प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने भाग लिया। ग्रामीणों को गोबर से बनाए जाने वाले विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के बारे में सिखाने के लिए वन विभाग ने स्वानंद गोविज्ञान के संस्थापक जितेंद्र भकने को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।

यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में

ग्रामीणों को उत्पादों की मार्केटिंग पर मागदर्शन देने के लिए गौइरा स्टार्टअप की फाउंडर सुश्री कृति अग्रवाल को भी आमंत्रित किया। प्रतिभागियों ने कार्यशाला में गोबर से दीपक, श्री गणेश, आदियोगी एवं भगवान बुद्ध की मूर्तियां, माता लक्ष्मी के चरण, मोबाइल होल्डर तथा साज सज्जा के कई आकर्षक सामग्री बनाना सीखा। पवई उप वनमण्डल अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने कार्यशाला का पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन किया। इसके सफल आयोजन में डिप्टी रेंजर बी.के. खरे, वनरक्षक दिनेश राठौर, वनरक्षक जयप्रकाश नारायण दुबे एवं वन रक्षक मनीष वर्मा का भी महत्व्पूर्ण योगदान रहा। गोबर हस्तशिल्प उत्पादन प्रशिक्षण की द्वितीय तीन दिवसीय कार्यशाला 13 से 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े -आज से प्रारंभ होगी ९वीं से १२वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षायें, प्रश्न पत्रों का विद्यालय प्राचार्याे को किया गया वितरण, मोबाइल पर प्रतिबंध

Created On :   9 Dec 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story