Panna News: कॉटन फेस्टिवल एक्सपो सिर्फ 10 दिसंबर तक

कॉटन फेस्टिवल एक्सपो सिर्फ 10 दिसंबर तक
  • पन्ना शहर के होटल ताज खजुराहो बस स्टैण्ड के पास
  • कॉटन फेस्टिवल एक्सपो सिर्फ 10 दिसंबर तक

Panna News: पन्ना शहर के होटल ताज खजुराहो बस स्टैण्ड के पास पन्ना में काटन फैस्टिवल एक्सपो का शुभांरभ किया गया है। एक्सपो १० दिसम्बर तक चलेगा। एक्सपो में लखनऊ चिकन वर्क की कुर्ती, टाप प्लाजो, लखनवी पैण्ट साडियां, सूट पीस, भागलपुरी सिल्क की साडियां डे्रस, मेटेरियल बनारस की सिल्क साडियां, सूटपीस दुपट्टा, कशमीर की शाल, स्टाल बम्बई का टाप कुर्ती दिल्ली की काटन गाउन जयपुरी काटन, फ्राक प्लाजो टाप, कलकत्ता का बूट बैग, जयपुरी मोजडी, मरेठ का खादी कुर्ता खादी शर्ट, कुर्ती, झांकी की बेड शीट, फैन्सी ज्वैलरी, इत्यादि उपलब्ध है। एक्सपो संचालन का समय सुबह ११ बजे से रात्रि ०९:३० बजे तक रहता है।

यह भी पढ़े -एक दिवसीय देवभाषा संस्कृत कार्यशाला आयोजित

Created On :   2 Dec 2024 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story