Panna news: एलिवेटेड रोड के निर्माण से आवागमन में होगी सुगमता

एलिवेटेड रोड के निर्माण से आवागमन में होगी सुगमता
  • एलिवेटेड रोड के निर्माण से आवागमन में होगी सुगमता

Panna news: खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत आने वाले पन्ना जिले में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। जिले में मडला एलिवेटेड रोड, गीता भवन और एक नए नवोदय विद्यालय की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रकल्प प्रस्तावित हैं। इन योजनाओं को लेकर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में जानकारी दी। सांसद से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम, भाजपा नेता तरुण पाठक भी मौजूद रहे। सांसद श्री शर्मा ने कहा पन्ना जिले की समृद्धि और सुविधाओं का विस्तार मेरी प्राथमिकता है। मडला एलिवेटेड रोड के निर्माण से यातायात सुगमता आएगी और पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी। गीता भवन जो सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र बनेगा पन्ना के वैभव को और बढ़ाएगा। इसके अतिरिक्त जिले में एक और नवोदय विद्यालय की स्थापना आवश्यक है जिससे हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

यह भी पढ़े -इनाम में साइकिल देंगे अनुपम खेर, लेकर आए 'विजय 69' से जुड़ी प्रतियोगिता

मडला एलिवेटेड सडक पर्यटन को मिलेगी नई ऊँचाई

पन्ना से मडला तक बनने वाली एलिवेटेड रोड न केवल यातायात को सरल बनाएगा बल्कि यह क्षेत्र के पर्यटन को भी नई ऊँचाई प्रदान करेगा। पन्ना राष्ट्रीय उद्यान और खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा करने वाले पर्यटकों को इससे अत्यधिक लाभ होगा।

गीता भवन, संस्कृति और अध्यात्म का संगम

पन्ना में गीता भवन का निर्माण एक ऐसा पहलू होगा जो जिले की पहचान को नए आयाम देगा। यह भवन आध्यात्मिक साधना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक कल्याण के केंद्र के रूप में विकसित होगा।

यह भी पढ़े -शबाना आजमी-जावेद अख्तर ने मलेशिया में उठाया 'मसाला डोसा' का लुत्फ

नवोदय विद्यालय की आवश्यकता

शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय विद्यालय की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि इस विषय में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से चर्चा की है और इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि पन्ना जिले के विकास के लिए मैं निरंतर प्रयत्नशील हूँ। यहां की जनता को हर संभव सुविधा प्रदान करना मेरी जिम्मेदारी है।

पन्ना के लिए यह कदम क्यों अहम हैं

इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से पन्ना जिले का हर क्षेत्र लाभान्वित होगा। पर्यटन, शिक्षा और सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह योजनाएं न केवल पन्ना जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगी बल्कि समूचे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगी।

यह भी पढ़े -ऐश्वर्या राय के साथ फ्रेम में मुस्कुराती नजर आईं लाडली आराध्या, तस्वीर वायरल

Created On :   8 Dec 2024 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story