- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर के...
Panna news: कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर के साथ हुई मारपीट
- अजयगढ थाना के कुंवरपुर गडरियन के पास
- कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर के साथ हुई मारपीट
Panna news: अजयगढ थाना के कुंवरपुर गडरियन के पास प्राईवेट सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी मझगांय में कार्यरत सुपरवाईजर के साथ साइड में काम चल रहे काम को रोकने पहुंचे दो लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। जिसको लेकर सुपरवाईजर मोहित शर्मा पिता उमेश शर्मा उम्र २५ वर्ष निवासी अटरा थाना भागुआपुरा जिला दतिया द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि दिनांक ०९ दिसम्बर को शाम ०४:३० बजे की बात है कुंवरपुर गड़रियनपुरवा के पास कंपनी का काम चल रहा था उसी समय गांव के ध्रुव सिंह व राजपाल आए और बोले कि यहां से काम बंद करो और ड्रायवरों से विवाद करने लगे तो मेरे द्वारा इन दोनों से कहा कि ड्रायवरों से विवाद मत करो मेरे पास आओ बस इसी बात पर ध्रुव सिंह गालियां देते हुए बोला कि तू बडा अफसर बनता है और बाल पकडकर लात-घूसों मारपीट करने लगा फिर राजपाल ने भी लात-घूसों से मारपीट की चिल्लाने पर मेरे साथी प्रशांत एवं शशिकांत राय और धीरज यादव ने उन दोनों को ललकार कर बीच-बचाव कराया तब जाते हुए धु्रव सिंह व राजपाल कह रहे थे कि आज तो तुझे छोड दे रहे है आइंदा यहां काम करवाया तो जान से मार देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -एडवोकेट पवन रेले एज्टेका यूनिवर्सिटी मैक्सिको में मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
Created On :   11 Dec 2024 1:29 PM IST