Panna News: कन्या महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

कन्या महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
  • 26 नवम्बर 1949 को आजाद भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था
  • कन्या महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

Panna News: २६ नवम्बर १९४९ को आजाद भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था तथा २६ जनवरी १९५० को देश का संविधान लागू हुआ था। २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है वहीं जिस दिन २६ नवम्बर को देश का संविधान बनकर तैयार हो गया था उस २६ नवम्बर को संविधान दिवस के रूप मनाया जाता है। शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में आज २६ नवम्बर को संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.श्रीमती गिरिजेश शाक्य के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण के साथ प्रारंभ हुआ।

यह भी पढ़े -डिवाइडर से टकराकर खाईं में पलटी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं को संविधान के महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए चर्चा की गई तथा बताया गया कि भारत का संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ण, जाति, लिंग, एवं समुदाय से मुक्त मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर सबसे ज्यादा जोर देता है। प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि संविधान द्वारा देश के लोगों से जिन कर्तव्यों के पालन की अपेक्षा की है उसका पालन करें। साथ ही साथ संविधान द्वारा जो मौलिक अधिकार दिए गए है उन मौलिक अधिकारों को लोग समझे साथ ही साथ मौलिक अधिकारों के संरक्षण में सहयोग करें। आयोजित कार्यक्रम में ग्रंथपाल नरेश कुमार पटेल, क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर, डॉ. राजेश कुमार पाठक, डॉ. प्राची श्रीवास्तव, डॉ. फरीद अहमद सौदागर व विवेक कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में हो: कलेक्टर

Created On :   27 Nov 2024 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story