Panna news: विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आज

विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आज
  • जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की
  • विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आज

Panna news: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि ०८ दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर ०१ बजे से इंद्रपुरी कालोनी स्थित पेट्रेाल पम्प के सामने मैरिज गार्डन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी पूर्व विधायक संजय यादव, सह प्रभारी राजभान सिंह उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बतलाया कि १६ दिसम्बर को भाजपा की वादा खिलाफी, बढते भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विधानसभा का घेराव आयोजित किया गया है। श्री सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, प्रदेश प्रतिनिधिगण, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण एवं पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण व सभी मोर्चा के संगठनों, विभाग, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित जिले के सभी कांग्रेस कार्यक्र्ताओं से जिला स्तरीय बैठक में अनिवार्य रूप से पहुंचने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े -रैपुरा के दो धान खरीदें केंद्र निरस्त होने के बाद किसान चिंतित, दूसरे खरीदी केंद्र शुरू होने के इंतजार में किसान

Created On :   8 Dec 2024 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story