Panna News: कन्या महाविद्यालय द्वारा चलाया गया कालेज चलो अभियान

कन्या महाविद्यालय द्वारा चलाया गया कालेज चलो अभियान
  • कन्या महाविद्यालय द्वारा चलाया गया कालेज चलो अभियान

Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में पदस्थ क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ डॉ. फरीद अहमद सौदागर, डॉ. राजेश कुमार पाठक, विवेक कुमार मिश्रा एवं डॉ. प्राची श्रीवास्तव द्वारा कालेज चलो अभियान के तहत पन्ना में स्थित विद्यालयों में गये। जिसमें अरविन्दो हायर सेकेण्डरी विद्यालय, मनहर महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रॉयल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय आर.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-२, शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न निजी व शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में जाकर म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाऐं जैसे गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तक एवं स्टेशनरी का वितरण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पिछडा वर्ग की छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को आवास सहायता योजना, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के लाभ के बारे विद्यालयों में प्रवेशित कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों तथा नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

Created On :   22 Jan 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story