- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने अजयगढ में ली समीक्षा...
Panna News: कलेक्टर ने अजयगढ में ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

- कलेक्टर सुरेश कुमार ने बुधवार को
- कलेक्टर ने अजयगढ में ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने बुधवार को आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ के जनपद पंचायत सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न विभागीय गतिविधियों एवं विभागवार निर्धारित संकेतकों के आधार पर अद्यतन प्रगति की विभागवार समीक्षा की और लक्ष्य अनुरूप समय-सीमा में योजनाओं के शत प्रतिशत सेचुरेशन सहित पात्र हितग्राहियों को अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की कार्ययोजना पर चर्चा कर विभिन्न सहभागी विभागों के समन्वय से जल स्त्रोतों के पुनरूद्धार के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को समस्त हितग्राहीमूलक कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि आवास प्लस योजना में 30 अप्रैल तक बढाई गई समयावधि में अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत जनजातीय परिवारों के नाम भी जोडे जाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति के आवास योजना से वंचित होने पर संबंधित के विरूद्ध जवाबदेही तय कर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अजयगढ विकासखण्ड में 250 से अधिक आबादी के समस्त बसाहटों में प्रधानमंत्री सडक योजना अंतर्गत सडक निर्माण के संबंध में एप के जरिए आवश्यक सर्वे सहित ग्राम पंचायतों में नवीन स्वीकृत अटल सुशासन भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति तथा आंगनबाडी एवं सामुदायिक भवनों की प्रगति की समीक्षा भी की। इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत तृतीय किश्त प्राप्त हितग्राहियों के कार्य पूर्णता व सर्वे की भी समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मकाल के मद्देनजर मद्देनजर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा समय पूर्व आवश्यक तैयारी कर ली जाए। इसके लिए मैदानी अमले को भी पाबंद करें। विभिन्न नल जल योजनाओं के संचालन एवं कर संग्रहण सहित समग्र एवं पेंशन हितग्राहियों की ई.केवायसी कार्य के प्रगति की समीक्षा भी की गई। साथ ही अजयग? विकासखण्ड में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के बारे में भी बैठक के दौरान चर्चा कर निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम आलोक मार्को, जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री, राजस्व निरीक्षक, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने बैठक में समस्त पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित होने पर सराहना भी की और सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। इसके अलावा कम प्रगति वाले सचिव एवं रोजगार सहायक से चर्चा कर तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूर्ण करने तथा योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर द्वारा गुरूवार को शाहनगर एवं पवई विकासखण्ड तथा शुक्रवार को गुनौर एवं पन्ना विकासखण्ड में भी समीक्षा बैठक ली जाएगी।
Created On :   3 April 2025 5:42 PM IST