Panna News: कलेक्टर ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में दिए निर्देश

कलेक्टर ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा
  • संचालन के संबंध में दिए निर्देश

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई जिला परीक्षा समिति की बैठक में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षाओं के सुचारू संचालन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं। परीक्षा समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों को राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार परीक्षा अवधि में विभिन्न चरणों में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायित्व सौंपा गया एवं डीपीसी को समयावधि में परीक्षा संचालन संबंधी समस्त कार्य उत्तरदायी अधिकारी-कर्मचारियों से क्रियान्वित कराने के लिए अधिकृत किया गया।

इस दौरान समिति द्वारा परीक्षाओं के लिए छात्र पंजीयन एवं सत्यापन सहित परीक्षा केन्द्र व केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष निर्धारण तथा शाला मैपिंग के कार्य का अनुमोदन किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि मूल्यांकन केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष का निर्धारण जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन से 26 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा। साथ ही विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के उद्देश्य से उडनदस्ता दल के गठन तथा कन्ट्रोल रूम स्थापित कर पर्यवेक्षण तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिपं सीईओ उमराव सिंह मरावी भी उपस्थित रहे।

Created On :   12 Feb 2025 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story