- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने किसान पंजीयन कार्य में...
Panna news: कलेक्टर ने किसान पंजीयन कार्य में लापरवाही पर निरस्त किया खरीदी केन्द्र, नोटिस जारी
- कलेक्टर ने किसान पंजीयन कार्य में लापरवाही पर
- निरस्त किया खरीदी केन्द्र, नोटिस जारी
Panna news: कलेक्टर सुरेश कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन के लिए रैपुरा तहसील में स्थापित दो खरीदी केन्द्रों को लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। साथ ही प्राथमिक कृषि साख समिति फतेहपुर के समिति प्रबंधक सियाराम लोधी, सहायक समिति प्रबंधक रामप्रकाश तिवारी एवं पंजीयन केन्द्र क्रमांक 01 फतेहपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुजान लोधी तथा पंजीयन केन्द्र क्रमांक 02 रैपुरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी 12 दिसम्बर को सुबह 11 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने अथवा समाधानकारक जवाब नहीं पाए जाने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए संबंधित स्वयं उत्तरदायी होंगे। कारण बताओ सूचना पत्र के माध्यम से संबंधितों एवं समिति के विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं अन्य युक्तियुक्त कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़े -पन्ना में सम्पन्न हुई उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी, खेत में निकले हीरे से करोड़पति बना गरीब किसान, २ करोड़ २१ लाख ७२ हजार में लगी बोली
रैपुरा तहसील अंतर्गत फतेहपुर समिति के दो पंजीयन केन्द्र में लापरवाही से स्पष्ट है कि गलत पंजीयन बहुतायत संख्या में उक्त समिति के पंजीयन केन्द्र से ही संबंधित हैं। उल्लेखनीय है कि किसान पंजीयन कार्य में गडबडी और अनियमितताओं के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम शाहनगर से जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन और ई-उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित रिपोर्ट अनुसार पंजीयन केन्द्र में किसान पंजीयन में अनियमितता प्रमाणित पाई गई। साथ ही पंजीयन केन्द्र क्रमांक 01 फतेहपुर में पंजीयन के दौरान वरिष्ठ कार्यालय एवं अधिकारी को अवगत कराए बगैर 99 किसानों के तथा पंजीयन केन्द्र क्रमांक 02 रैपुरा में 127 पंजीयन निरस्त किए गए हैं। साथ ही रैपुरा तहसीलदार द्वारा पंजीकृत किसान पंजीयन के सत्यापन पर 442 किसानों का पंजीयन गलत पाए जाने पर 945 हेक्टेयर पंजीकृत रकबा कम किया गया। एसडीएम शाहनगर की जांच में तहसील रैपुरा अंतर्गत 528 खसरे में गलत पंजीयन किया जाना पाया गया।
यह भी पढ़े -पंद्रह दिनों से खराब पडा है हैण्डपम्प बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे नौंनिहाल
Created On :   7 Dec 2024 6:06 PM IST