Panna News: कोचिंग संचालक की सडक हादसे में दर्दनाक मौत, ग्राम कचौरी निवासी था मृतक शिक्षक

कोचिंग संचालक की सडक हादसे में दर्दनाक मौत, ग्राम कचौरी निवासी था मृतक शिक्षक
  • कोचिंग संचालक की सडक हादसे में दर्दनाक मौत
  • ग्राम कचौरी निवासी था मृतक शिक्षक

Panna News: शाहनगर के कचौरी गांव में ह्रदय विदारक घटना घटित होने से समूचे अंचल में शोक की लहर व्याप्त है। सङक हादसे में द्विवेदी परिवार के नवयुवक की मौत होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार रोहित द्विवेदी पिता हरिशचंद्र द्विवेदी उम्र ३० वर्ष निवासी कचौरी अपने साथी अभिषेक तिवारी पिता बबलु तिवारी अपनी पल्सर मोटरसाईकिल पर परिवार में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने रीवा जिले के सगरा के लिये कचौरी से 14 फरवरी को शाम ०6 बजे निकले हुये थे तभी एन.एच.-30 पर जरवाही द्विवेदी मोङ के पास सामने से आ रही बुलेरो वाहन ने मोटरसाईकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

राहगीरों ने घटना की जानकारी डायल १०० को दी। मौके पर पहुंचे दोनों युवकों को सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया गया। जहां ङाक्टरों ने परीक्षण उपरांत रोहित द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे साथी अभिषेक तिवारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए कटनी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। बताया गया है कि रोहित द्विवेदी कटनी में दीपक कोचिंग के नाम से कोचिग चलाकर जीवन यापन कर रहे थे। इस कोचिंग सेन्टर मे अध्ययनरत् छात्र-छात्राओ ने शासकीय सेवाओं में उच्च पदों पर पदस्थ हुये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कटनी जिले से कचौरी पहुंचकर लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुये। कचौरी गांव में शोक का माहौल रहा और लोगों ने शोक संतृत्प परिवार को ढांढस बंधाया।

Created On :   16 Feb 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story