Panna News: नवोदय विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम

नवोदय विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम
  • नवोदय विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा
  • आयोजित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम

Panna News: पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई का कार्य किया गया। विद्यालय प्राचार्य आर.के. सिंह पटेल के दिशा निर्देश पर एनएसएस इकाई के प्रभारी श्याम मोहन लखेरा के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ५० छात्रों द्वारा मंदिर प्रागंण की साफ-सफाई की गई साथ ही पेड़ पौधों के आसपास निराई गुड़ाई करके उनको पानी दिया जिससे वह हरे भरे रह सके। मंदिर के आसपास झाडिय़ां एवं कचरा को इक_ा करके उसका निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी छात्रों को स्वच्छता कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्याम मोहन लखेरा, टीजीटी कला का सहयोग सुशील भोरसे, पीजीटी भौतिक विज्ञान संदीप यादव, टीजीटी अंग्रेजी पंकज कुशवाहा, काउंसलर संजीव दास, ईसीपी एवं छोटे ने उपस्थित रहे। इसके अलावा बृजेंद्र प्रजापति, उगेश आदिवासी, विजय यादव, राहुल, पीयूष भास्कर, ओंकार, लखन, पीयूष, दुर्गा, धनीराम, हीरा सिंह, आदर्श, अनुज बागरी, आयुष यादव, अमन नामदेव, सरन गौड़, हर्ष वर्मा आदि ने सक्रिय रूप से स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी की।

Created On :   24 Feb 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story