- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जल गंगा संवर्धन अभियान से प्राचीन...
Panna News: जल गंगा संवर्धन अभियान से प्राचीन चौपडे में निकाला निर्मल जल
- जल गंगा संवर्धन अभियान से प्राचीन चौपडे में निकाला निर्मल जल
- ग्राम पंचायत द्वारा प्राचीन धरोहर को संरक्षित कर सांवरने का जारी है कार्य
Panna News: पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत पहाडीखेरा ग्राम पंचायत जल गंगा संवर्धन के अंतर्गत लगभग विलुप्त स्थिति में पहुंच चुके प्राचीन चौपडे का जीर्णद्धार करते हुए उसके पुराने सौंदर्य को वापिस लौटाने के लिए किए जा रहे कार्य के सार्थक परिणाम निकलकर सामने आए है। ग्राम पंचायत पहाडीखेरा द्वारा सरकार के जल संरक्षण के उद्देश्य से वर्षाकाल के पूर्व जल गंगा संवर्धन अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत में स्थित लगभग ३०० साल पुराने प्राचीन चौपडे के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया तब प्राचीन चौपडे की स्थिति इस रूप में पहुंच चुकी थी कि वर्षाे से फेंके जाने वाली गंदगी व कचडा तथा पशुओं के गोबर से प्राचीन चौपडा लगभग विलुप्त होने की स्थिति में पहुंच गया था। चौपडे से पानी पूरी तरह से गंदगी और गोबर के समा जाने से गायब हो चुका था पुराने लोगों की यादों में ही गांव के इस सुन्दर प्राचीन चौपडे की चर्चाये शेष पडी थी।
यह भी पढ़े -ट्रक की टक्कर से सीमेण्ट प्लाण्ट जा रहे श्रमिक की मौत
ग्राम पंचायत द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्राचीन चौपडे के जीर्णोद्धार कार्य जब शुरू किया तो चौपडे में लगे पत्थर की चीपों में बनाई गई शानदार नक्काशी और इन से बनी खुबूसूरत आकृतियां निकली जिसने पंचायत का उत्साह बढाया। ग्राम पंचायत के प्रयास धीरे-धीरे कारगार साबित हुए और चौपडे में पटी गंदगी को पूरी तरह से निकालकर साफ किया तो चौपडे में गायब हो चुके निर्मल जल की धारा फिर से निकलकर बहने लगी। चौपडे का पानी काफी साफ और मीठा है जिसका उपयोग अब जल संकट की स्थिति में किया जा सकेगा। चौपडे मेंं निकले साफ स्वच्छ पानी को सुरक्षित रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा अब चौपडे को उसकी उसी पुरानी सूरत में लौटाये जाने का काम किया जा रहा है। कार्य लगभग पूर्णत: की स्थित में पहुंच गया है और काम पूरा हो जाने के बाद चौपडे को पूरी तरह से सुरक्षित करते हुए इसका रखरखाव करने के लिए ग्राम पंचायत संकल्पित है। गांव के लोग प्राचीन चौपडे की शानदार बनावट व नक्काशी देखकर प्रसन्नचित हो रहे है।
यह भी पढ़े -पूर्व सरपंच ने भाई व पुत्र के साथ मिलकर की दादागिरी, खेत में बारी लगा रहे अधेड़ की लाठी डंडों से की पिटाई
इनका कहना है
जल गंगा संवर्धन अभियान से प्रेरित होकर प्राचीन चौपडे के जीर्णोद्धार की शुरूआत की थी चौपडा बेहद ही खुबूसूरत है जीर्णोद्धार करने से चौपडे में साफ-स्वच्छ पानी मिला है जिसका उपयोग बस स्टेण्ड में आने वाले मुसाफिर एवं स्थानीय लोग पीने के लिए कर सकें इसके लिए व्यवस्था बनाई जायेगी। चौपडे को पूरी तरह से सुरक्षित और संरक्षित करेगें साथ ही आसपास जो अतिक्रमण है उसे भी हटाया जायेगा।
श्रीमती संगीता मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत पहाडीखेरा
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक थैला व एक थाली गतिविधि का किया गया आयोजन
Created On :   2 Dec 2024 3:35 PM IST