Panna News: ई-नगर पालिका के माध्यम से नागरिकों को मिलेगी त्वरित सेवा

ई-नगर पालिका के माध्यम से नागरिकों को मिलेगी त्वरित सेवा
  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा
  • ई-नगर पालिका के माध्यम से नागरिकों को मिलेगी त्वरित सेवा

Panna News: नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा सभी नगरीय निकायों को कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से वेब आधारित ई-नगर पालिका योजना प्रारंभ की गई है। यह परियोजना डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को बढावा देने तथा पारदर्शी एवं त्वरित नागरिक सेवा देने के लिये ई-गवर्नेंस का अनूठा उदाहरण है। ई-नगर पालिका द्वारा नगरीय निकायों द्वारा समस्त नागरिक सेवाओं, जन शिकायत सुविधा, निकायों की आंतरिक कार्यप्रणाली, समस्त भुगतान एवं बजट प्रक्रिया को एकीकृत कर ऑनलाइन सुविधा प्रदाय की जा रही है। इसके जरिए समस्त नगरीय निकायों को एक सिंगल पोर्टल पर लाया गया है।

यह भी पढ़े -पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी, ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

22 नागरिक सेवाएं

ई-नगर पालिका 1.0 को डेटाबेस के साथ प्लेटफार्म पर विकसित किया गया। वर्तमान में ई-नगर पालिका के माध्यम से 22 नागरिक सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं इसमें 15 मॉड्यूल शामिल हैं। ई.नगर पालिका का विभिन्न विभागों जैसे उद्योग, राजस्व, पंजीयन विभाग और भारत सरकार के महत्वपूर्ण मोबाइल एप उमंग से भी एकीकृत किया गया है। ई-नगर पालिका 1.0 पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सभी नागरिक सेवाओं और विभागीय कार्यों को और बेहतर सरल तथा सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से वर्तमान में विभाग द्वारा ई-नगर पालिका परियोजना के द्वितीय चरण का विकास, क्रियान्वयन और संचालन नई टेक्नोलॉजी एवं उपकरणों के अनुसार कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत 16 मॉड्यूल और 24 नागरिक सेवाएं शामिल होंगी। भौतिक संरचना को क्लाउड सेवाओं द्वारा प्रतिस्थापित किया जायेगा। ई-नगर पालिका 2.0 में जीआईएस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जायेगा।

यह भी पढ़े -लंबित शिकायतों के प्रभावी निराकरण की करें कार्यवाही, जिला पंचायत सीईओ ने ली टीएल बैठक, दिए निर्देश

ई-नगर पालिका 2.0

कॉमन सर्विस सेंटर, एम ऑनलाइन, कियोस्क सेंटर और भुगतान गेटवे के साथ ई-नगर पालिका 2.0 का एकीकरण किया जायेगा। इससे जुडी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। ई-नगर पालिका 2.0 पोर्टल के विकास के लिये 2 वर्ष तथा 5 वर्ष का संचालन एवं प्रबंधन चयनित वेंडर द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़े -लंबित शिकायतों के प्रभावी निराकरण की करें कार्यवाही, जिला पंचायत सीईओ ने ली टीएल बैठक, दिए निर्देश

Created On :   6 Nov 2024 7:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story