Panna news: यूरो स्टार किड्स स्कूल के बच्चों ने स्थानीय छत्रशाल पार्क में मनाई पिकनिक

यूरो स्टार किड्स स्कूल के बच्चों ने स्थानीय छत्रशाल पार्क में मनाई पिकनिक
  • शहर के बडा बाजार स्थित शैक्षणिक संस्था यूरो स्टार किड्स प्ले स्कूल
  • बच्चों ने स्थानीय छत्रशाल पार्क में मनाई पिकनिक

Panna news: शहर के बडा बाजार स्थित शैक्षणिक संस्था यूरो स्टार किड्स प्ले स्कूलशहर के बडा बाजार स्थित शैक्षणिक संस्था यूरो स्टार किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने शनिवार को स्थानीय छत्रशाल पार्क में पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कसभी बच्चे और स्टाफ उपस्थित रहे। पिकनिक के दौरान बच्चों ने मौज-मस्ती की। कई तरह के गेम्स जैसे दौड, रस्साकस्सी आदि खेल खेले गये। सभी बच्चों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद लिया जो सभी बच्चे अपने घरों से लेकर आये थे। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती श्वेता तोष केसरी ने बताया कि बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए स्कूल इस तरह के आयोजन करता रहता है। जिससे बच्चों के मन से पढाई का दबाव थोडा कम हो जाता है और मानसिक रूप से वह ताजगी महसूस करते हैं। इस आयोजन के सफल बनाने में स्कूल के सभी स्टॉफ का भी विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़े -पन्ना में सम्पन्न हुई उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी, खेत में निकले हीरे से करोड़पति बना गरीब किसान, २ करोड़ २१ लाख ७२ हजार में लगी बोली

Created On :   8 Dec 2024 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story