- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रीरामनवमीं पर शोभायात्रा के सहयोग...
Panna News: श्रीरामनवमीं पर शोभायात्रा के सहयोग के लिए बच्चों ने समर्पित की अपनी गुल्लक

- श्रीरामनवमीं पर शोभायात्रा के सहयोग के लिए बच्चों ने समर्पित की अपनी गुल्लक
- वेदांत और तनिष्क की गुल्लक से निकले ५१५५ रूपए
Panna News: चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में पन्ना शहर में चली आ रही परंपरा के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव की तैयारी बडे जोर-शोर से चल रही है। पन्ना नगर के मंदिरों को रंगीन लाइट प्रकाश से सजाया गया है रास्तों गलियों में सुंदर गेट और लाइट लगाई गई है जिससे नगर की सुंदरता बढ़ गई है नित्य प्रति शोभायात्रा भी निकल जाती है। इस कार्य में पन्ना नगर के श्रद्धालु बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं इस बीच दो बच्चे वेदांत और तनिष्क भगवान श्रीराम के इस पुनीत कार्य में शामिल होने सामने आए हैं उन्होंने वर्ष भर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को जो गुल्लक में जमा कर रखी थी दोनों ने अपनी गुल्लक सहयोग के रूप में समिति को सौंप दी है।
नगर के बड़ा बाजार निवासी कक्षा 9वीं में पढऩे वाले वेदांत शुक्ला पिता संतोष शुक्ला और कक्षा 9वीं में ही पढऩे वाले तनिष्क शुक्ला पिता सुशील शुक्ला ने अपनी गुल्लक तोडक़र 5155 रुपए की सहयोग राशि भगवान श्रीराम की प्रभात फेरी और रामनवमी के निकलने वाले शोभायात्रा के लिए कमेटी को प्रदान की है। जिसे कमेटी के सदस्य अशोक गुप्ता, तरुण पाठक, सुरेश शुक्ला, कल्लू महराज, देवेंद्र सिंह बबलू यादव ने प्राप्त किया। तनिष्क, प्रिंस और वेदांत शुक्ला ने स्वप्रेरणा से यह कार्य किया है समिति के सदस्यों ने इन बालकों का प्रोत्साहन किया और धन्यवाद देते हुए लोगों से भगवान श्रीराम के काज में जुडऩे की अपील की है। नित्य प्रति भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा नगर की गलियों और चौराहा में निकाली जाती है। पूरे नौं दिनों तक सुबह-सुबह नगर के उत्साही युवाओं द्वारा रैली निकाली जाती है और अंतिम दिन रामनवमीं के दिन विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।
Created On :   2 April 2025 12:48 PM IST