Panna News: पन्ना डेवलपमेंट फोरम की पहल से बच्चों को मिल रही नि:शुल्क शिक्षा, दस माह में हुई शानदार प्रगति

पन्ना डेवलपमेंट फोरम की पहल से बच्चों को मिल रही नि:शुल्क शिक्षा, दस माह में हुई शानदार प्रगति
  • पन्ना डेवलपमेंट फोरम की पहल से बच्चों को मिल रही नि:शुल्क शिक्षा
  • दस माह में हुई शानदार प्रगति

Panna News: पन्ना डेवलपमेंट फोरम द्वारा पिछले 10 महीनों से पन्ना नगर के गरीब बच्चों के लिए शुरू किया गया नि:शुल्क अध्यापन केंद्र शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिशाल बनकर उभरा है। यह केंद्र वार्ड क्रमांक 13 स्थित विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है। जहां शहर की शिक्षित युवतियाँ बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षा दे रही हैं। फोरम का यह प्रयास खासतौर पर उन बच्चों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है जो आर्थिक कारणों से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इस केंद्र में बच्चों को न केवल नि:शुल्क शिक्षा मिल रही है बल्कि शिक्षिकाओं को वेतन भी दिया जा रहा है। इससे केंद्र की कार्यप्रणाली और भी प्रभावी हो रही है क्योंकि इसमें शामिल युवतियाँ अपनी पूरी लगन और समर्पण से बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। फोरम के अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद तिवारी, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जडिया, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह परमार और सचिव साजिद खान सहित अन्य पदाधिकारी इस केंद्र की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य, ग्रामवासी हो रहे परेशान, पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट

उनकी निरंतर निगरानी और मार्गदर्शन से बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता मेंं निरंतर सुधार हो रहा है। इन अधिकारियों का मानना है कि शिक्षा का असल उद्देश्य बच्चों को जीवन में सफल बनाना है और इस पहल के जरिए इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। पिछले 10 महीनों में बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी के विषयों में शानदार प्रगति की है। जो बच्चे पहले इन विषयों में कमजोर थे वह अब उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने में सक्षम हो चुके हैं। बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों को देखकर उनके माता-पिता भी प्रसन्न हैं और इस पहल के लिए फोरम को धन्यवाद दे रहे हैं। फोरम का उद्देश्य केवल बच्चों को पढ़ाई में मदद करना नहीं है बल्कि उन्हें जीवन के अन्य पहलुओं में भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। यह केंद्र बच्चोंं को मानसिक और सामाजिक विकास के लिए जरूरी दिशा भी दे रहा है।

यह भी पढ़े -सरकार को पेंशनर्स की मांग माननी होगी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना पहुंचे

इसके माध्यम से उन्हें सही मार्गदर्शन मिल रहा है जो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। समाज में शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने और कमजोर वर्ग के बच्चोंं को समान अवसर देने के लिए यह पहल एक बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है। फोरम के प्रयासों से न केवल बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा है बल्कि समाज में शिक्षा का प्रसार भी हो रहा है। इस केंद्र के संचालन से पन्ना में बच्चों के लिए एक नया शैक्षिक वातावरण तैयार हो गया है। जिससे आने वाले समय में अधिक बच्चे इससे लाभान्वित हो सकेंगे। यह पहल समाज के विभिन्न वर्गों से बढ़ते हुए समर्थन का संकेत है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में इस प्रकार के प्रयासों के और अधिक सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए हुआ लंबित प्रकरणों का निराकरण

Created On :   16 Dec 2024 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story