- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक की टक्कर से बालक हुआ चोटिल
Panna news: बाइक की टक्कर से बालक हुआ चोटिल
- गुनौर थाना क्षेत्र ग्राम हरद्वाही स्थित गांव
- बाइक की टक्कर से बालक हुआ चोटिल
Panna news: गुनौर थाना क्षेत्र ग्राम हरद्वाही स्थित गांव की मोड में अपनी माँ एवं नानी के साथ पैदल हरद्वाही स्थित अपने ननिहाल आ रहे ०६ वर्षीय बालक को एक मोटर साइकिल के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे बालक आर्यन पिता आंनद वंशकार को चोटें आई। घटना दिनांक ०८ दिसम्बर की शाम को लगभग ०५ बजे की बताई जा रही है। आहत बालक के पिता आनंद कुमार वंशकार निवासी सिली थाना गुनौर ने पुलिस को बताया कि बरसोभा की ओर से आ रही मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडसी-३८२६ के चालक जो कि बरसोभा की ओर से मोटर साइकिल से आ रहा था गांव के हरद्वाही मोड पर पहुंचे उसके बालक को टक्कर मारदी। दुर्घटना पर आरोपी बाइक चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा २८१, १२५(ए) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -मूलभूत सुविधाओं से वंचित चकरभटा ग्राम, सड़क, शौचालय एवं पीएम अवास पडे अपूर्ण
Created On :   10 Dec 2024 5:43 PM IST