Panna News: चिकलहाइ स्कूल का हाई स्कूल बनने का सपना न हो सका साकार, 45 साल का लंबा इंतजार

चिकलहाइ स्कूल का हाई स्कूल बनने का सपना न हो सका साकार, 45 साल का लंबा इंतजार
  • चिकलहाइ स्कूल का हाई स्कूल बनने का सपना न हो सका साकार
  • 45 साल का लंबा इंतजार
  • आगे की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं गांव के बच्चे

Panna News: केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए करोडों रूपए हर वर्ष खर्च करती है। बच्चे स्कूल जायें इसके लिए स्कूल चलें हम अभियान चलाती है। आरटीई के तहत गरीब बच्चों को नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म आदि मुहैया कराती है लेकिन एक विद्यालय ऐसा भी है जो ४५ वर्ष के बाद भी हाईस्कूल के रूप में उन्नयन नहीं हो पाया है। जिसके कारण गांव के कई बच्चे आगे की पढाई से वंचित हो रहे हैं। हम जानकारी दे रहे गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम चिकलहाई की। जहां पर वर्ष १९५३ में प्राथमिक व १९८१ में माध्यमिक स्कूल खोला गया लेकिन ४५ वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी चिकलहाई का मिडिल स्कूल हाई स्कूल नहीं बन सका। केन्द्र सरकार ने शिक्षा के अधिकार का कानून बनाया लेकिन यहां के कई बच्चे ऐसे हैं जो ८वीं के बाद आगे शिक्षा से वंचित हो गये हैं लेकिन इस दिशा में ग्राम पंचायत से लेकर विधायक व सांसद ने कोई ऐसे गंभीर प्रयास नहीं किये कि चिकलहाई में हाईस्कूल बन जायें तो गांव के बच्चे पढ-लिख सकें। गांव के कुछ लोगों ने इस मांग को तो उठाया है लेकिन वह कारगर नहीं हो सकी। शिक्षा विभाग की भी कहीं न कहीं लापरवाही इसमें दिखलाई दे रही है नहीं तो हर वर्ष विभागीय स्तर पर भी आवश्यकतानुसार शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजे जाते हैं। जिसमें गंभीरता नहीं दिखलाई दी।

यह भी पढ़े -मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं वो 'पिता समान'

महेवा और अमानगंज तक पढने जाते हैं गांव के बच्चे

८वीं तक पढाई कर लेने के बाद आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए चिकलहाई के छात्र-छात्राओं को मजबूरन महेवा और अमानगंज तक पैदल या साइकिल से जाना पडता है। सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है चिकलहाई से महेवा की दूरी ०६ किमी व अमानगंज की दूरी लगभग ८ से १० किमी है। खेत-खलिहान से सूनसान वाले मार्ग से गांव की लडकियों का जाना उनके अभिभावकों के लिए चिंताजनक है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गांव में ही लडकियां पढ सकें इसके लिए तत्काल कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े -'फ्रीडम एट मिडनाइट' पर बोले पवन चोपड़ा- ‘चुनौतीपूर्ण था मौलाना आजाद का किरदार निभाना’

प्राथमिक व माध्यमिक एक-एक शिक्षक की कमीं

चिकलहाई की प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला को मिलाकर कुल १०६ छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज हैं। प्रधानाध्यापक प्रवीण पाठक ने बतलाया कि शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक खण्ड में दो व माध्यमिक खण्ड में तीन शिक्षक पदस्थ होने चाहिए। उसके हिसाब से दोनों खण्डों में एक-एक शिक्षक के पद रिक्त हैं। ऐसी स्थिति में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है।

गांव से हाईस्कूल की दूरी अधिक होने के कारण मेरी दो बहिनें उच्च शिक्षा से वंचित हो गईं हैं जिनको आठवीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए महेवा गांव नहीं भेजा गया है। इसका मुझे खेद है, गांव में हाईस्कूल खुल जायेगा तो गरीब परिवार की बेटियां शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनेगीं।

यह भी पढ़े -‘चोर’ वाली कॉफी देख भड़कीं तमन्ना भाटिया, बोलीं- ‘मैं नहीं हूं यार’

शिव कुमार कुशवाहा, स्थानीय निवासी

सरकार दावा करती है कि हम महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर सजग हैं वहीं आज भी आजादी के ७८ वर्ष बाद बेटियों के लिए सुलभ शिक्षा उपलब्ध नहीं हैं। क्योकि जब बेटी पढेगी तो उनके बच्चे शिक्षित होंगे। गांव में हाईस्कूल होना बहुत जरूरी है।

पूजा गोस्वामी, समाजसेविका

देश में जहां महिलाओं संबधी अपराध दिन-ब-दिन बढ रहे हैं वहीं गांव की बच्चियों को ६-७ किमी दूर सुनसान जगह से पढने के लिए भेजना खतरे से खाली नहीं हैं।

दिव्या तिवारी, समाजसेविका

एक समय पर गांव में पक्की सडक नहीं थी जिससे बच्चों को कीचड में चलकर ०६ किमी की यात्रा तय करनी पडती थी। उस समय तो कई बच्चे स्कूल जाना भी बंद कर देते थे। जिससे बालिकाओं के साथ ही युवा भी अशिक्षित हो जाते हैं। यदि गांव में हाईस्कूल खुल जाता है तो बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार आयेगा।

रजनेश तिवारी, ग्रामवासी

चिकलहाई के समीपी ग्राम टौराह में वर्ष २००५ में मिडिल स्कूल खोला गया था और उसको वर्ष २०१५-१७ में हाईस्कूल बना दिया गया लेकिन ४५ साल बाद भी चिकलहाई हाईस्कूल नहीं बन पाया। सरकार को तत्काल इस पर ध्यान देना चाहिए।

मस्तराम गोस्वामी, स्थानीय निवासी

इनका कहना है

इसमें छात्र संख्या व मापदण्ड को देखा जाता है इसमें गांव की दूरी हाईस्कूल से कितनी है इसको शामिल किया जाता है। परीक्षण कराकर शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा जायेगा।

रवि प्रकाश खरे, जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना

Created On :   26 Nov 2024 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story