Panna news: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से
  • मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की

Panna news: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के पुनरीक्षण की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 13 दिसम्बर तक आवेदन ले सकते हैं। इस अवधि तक सूची में नाम शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करें। बीएलओ को प्राप्त आफलाइन आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराकर उनका निराकरण करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले और विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें और मतदाता प्रतिशत में सुधार करें। जनसंख्या के अनुसार वास्तविक मतदाताओं के नाम शामिल होने पर ही अनुपात में सुधार होगा। ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों से मृतक मतदाताओं की सूची प्राप्त करके उनके नाम मतदाता सूची से पृथक कराएं।

यह भी पढ़े -निर्माण के दो साल बाद भी प्रारंभ नहीं हुई ग्राम हरद्वाही की गौशाला, ऐरा गौवंशीय पशुओं से ग्रामीण और किसान परेशान

Created On :   8 Dec 2024 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story