Panna News: दुर्घटना पर युवक की मौत के बाद बवाल, नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने जेके सीमेन्ट प्लांट के सामने धरना देकर लगाया जाम, हुई पत्थरबाजी

दुर्घटना पर युवक की मौत के बाद बवाल, नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने जेके सीमेन्ट प्लांट के सामने धरना देकर लगाया जाम, हुई पत्थरबाजी
  • दुर्घटना पर युवक की मौत के बाद बवाल
  • नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने जेके सीमेन्ट प्लांट के सामने धरना देकर लगाया जाम, हुई पत्थरबाजी
  • प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने छोड़ आंसू गैस के गोले, लाठियां भी चली
  • गुनौर विधायक के गनमैन सहित आठ से दस लोग हुए चोटिल

Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज तथा सिमरिया थाना क्षेत्र में स्थित जेके सीमेन्ट प्लांट के प्रबंधन को लेकर सडक़ दुर्घटना मेंं हुई २५ वर्षीय युवक की मौत हो जाने के बाद नाराजगी उग्र प्रदर्शन के रूप में सामने आई। अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम पगरा निवासी शैलेन्द्र उर्फ शैलू सेन पिता अशोक कुमार सेन उम्र लगभग २५ वर्ष के शव को परिजन कटनी जिला चिकित्सालय में मौत हो जाने के बाद पगरा लेकर पहुंचे और हादसे के लिए जेके सीमेन्ट फैक्ट्री से जुडे बेलगाम वाहन की वजह से दुर्घटना होने का आरोप लगाते हुए दोपहर लगभग ०२ बजे से जेकेसेम फैक्ट्री पुरैना के सामने सडक़ पर मृतक का शव रखते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते पगरा सहित क्षेत्र के ८ से १० गांवों के लोगों की भीड़ भी मृतकों के परिजनों ने समर्थन में आकर खडे हो गए और धीरे-धीरे मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति शुरू हो गई। ग्रामीणों द्वारा सीमेन्ट फैक्ट्री से जुडे वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोकने का एलान कर दिया। ग्रामीण व परिजनों द्वारा मृतक शैलेन्द्र सेन के शव को रखकर सीमेन्ट फैक्ट्री के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सीमेन्ट फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्यवाही करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जाने लगी। जेकेसेम प्लान्ट पुरैना के सामने मृतक युवक का शव रखकर लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर बडी संख्या मेंं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े -आपसी बातचीत से सुलझेगा कंगना- जावेद विवाद, कोर्ट ने दी इजाजत

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी एसडीओपी पवई, गुनौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और एसडीएसम पवई तथा गुनौर भी मौके पर पहुंंच गए। प्रदर्शनकारियों को राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने और मनाने की कोशिश शुरू की गई। इसी दौरान गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए किन्तु अचानक चल रहे प्रदर्शन के दौरान भीड़ की ओर से पत्थरबाजी शुरू हुई और इसके चलते तनाव और भडक़ गया। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को वहां से हटाने के लिए आंसू गैस छोडे गए जिससे कि भगदड़ की स्थिति बन गई। इसी दौरान आरोप है कि पुलिस की ओर से लाठियां भी चलाई गई जिसके चलते कुछ लोग जिनकी संख्या ८ से १० बताई जा रही है चोटें आईं हैं। जिन लोगों को चोटें आईं हैं उनमें मौके पर पहुंचे गुनौर विधानसभा के विधायक के गनमैन को भी मामूली चोटेंआना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने और लाठियां चलने से तनाव और बढ गया। जो जानकारी सामने आई है चल रहे विवाद को समाप्त करने को लेकर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी बातचीत के जरिये प्रयास कर रहे है हालांकि देर शाम तक जो जानकारी सामने आई है ग्रामीण तथा परिजन जेकेसेम फैक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है और सिमरिया तक बढे जाम की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़े -थिएटर भगदड़ मामला मृतका के पति ने किया अल्लू अर्जुन का बचाव, बोले- ‘उनकी गलती नहीं’

रात्रि में वाहन की ठोकर से घायल होने के बाद कटनी में हुई थी युवक की मौत

प्रदर्शकारियों द्वारा आज जिस मृतक युवक का शव जेकेसेम प्लान्ट के सामने रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है वह युवक शैलेन्द्र उर्फ शैलू सेन निवासी पगरा गुरूवार की रात्रि को लगभग ९-१० बजे जब वह अपने घर आ रहा था पगरा से करीब आधा किलोमीटर दूर बडे वाहन की चपेट में आने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके बाद परिजन उपचार के लिए रात में ही कटनी ले गए थे जिसके बाद कटनी में युवक की मौत हो गई थी और युवक की मौत हो जाने के बाद सीधे परिजन शव को वापिस गांव पगरा ले आए और यहां से शव को जेकेसीमेन्ट प्लान्ट के सामने ले जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन न्याय नहीं मिलने तक अंतिम संस्कार नही करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़े -थिएटर भगदड़ मामला मृतका के पति ने किया अल्लू अर्जुन का बचाव, बोले- ‘उनकी गलती नहीं’

आए दिन हो रहे हादसों के चलते क्षेत्र में जेके सीमेन्ट को लेकर नाराजगी

स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि जेके सीमेन्ट फैक्ट्री में माल लोड करने के लिए प्रतिदिन बडी संख्या में बडे वाहन ट्रक ट्राला की आवाजाही २४ घंटे सडक़ मार्ग में होती है। एकांगी सडक़ मार्ग है और जेकेसेम के भारी वाहन बेलगाम होकर सडक़ों मेंं दौडते हैं जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों की जानें चली जाती हैं। जिसको लेकर मृतकों के परिजनों को न कोई राहत दी जाती है और न ही दुर्घटना के लिए जिम्मेदारों पर प्रभावी तरीके से कार्यवाही हो रही है। कई दुर्घटनाओं के मामलों में पुलिस भी जेकेसेम से जुडे वाहनों पर मामले दर्ज नहीं करती है। सीमेन्ट कंपनी का प्रबंधन द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इतजाम नहीं किए है जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड रही है। इसके चलते लोगों की नाराजगी लगतार बढ रही है।

इनका कहना है

सडक़ हादसे में पगरा निवासी जिस युवक की मौत हुई है जिस वाहन से दुर्घटना हुई है उसे चिहिन्त कर लिया गया है जो कि टैंकर है जिस पर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना के बाद युवक की कटनी में मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों द्वारा जेकेसेम प्लान्ट पुरैना जो कि सिमरिया थाना क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत है वहां पर जाम लगा दिया गया।

महेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी अमानगंज

परिजन तथा ग्रामीण सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना दे रहे थे जानकारी मिलने पर मैं भी वहां पहुंच गया था मेरे पहुंचने के बावजूद पुलिस द्वारा बलपूर्वक ग्रामीण व परिजनों को हटाने की कोशिश की गई और आंसू गैस छोडे गए। हल्का लाठी चार्ज किया गया जिससे कुछ ग्रामीणों को चोटें आई हैं। मेरे गनमैन को भी हल्की चोटैं आईं हैं। जेकेसेम फैक्ट्री से जुडे वाहन की वजह से आए दिन दुर्घटनायें हो रही हैं २५ से अधिक दुर्घटनायें मार्ग में हो चुकी है। सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन एवं जेेकेसेम प्रबंधन की जिम्मेदारी है। मेरे सामने ही जिस तरह से लाठी चलाई गई और आंसू गैस छोड़े गए वह उचित नहीं हैं।

राजेश वर्मा, गुनौर विधायक

Created On :   14 Dec 2024 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story