Panna news: मूलभूत सुविधाओं से वंचित चकरभटा ग्राम, सड़क, शौचालय एवं पीएम अवास पडे अपूर्ण

मूलभूत सुविधाओं से वंचित चकरभटा ग्राम, सड़क, शौचालय एवं पीएम अवास पडे अपूर्ण
  • मूलभूत सुविधाओं से वंचित चकरभटा ग्राम
  • सङक, शौचालय एवं पीएम अवास पडे अपूर्ण

Panna news: पंचायती राज लागू होने के बाद कई ग्रामों की दशा बेहतर रूप से सुधर गई किंतु आज भी कुछ ग्राम पंचायत ऐसी है जहां के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शाहनगर विकासखंड तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत ठेपा के गांव की चकरभटा का यही हाल है। जहां की अबादी 600 करीब है। जिसमें 400 मतदाता हैं इसमें आदिवासी एवं पिछङे वर्ग के लोग निवासरत हैं। अशिक्षा एवं गरीबी के चलते अधिकांश लोग दो जून की रोटी के जुगाङ में अपने परिजनों सहित पलायन कर जाते हैं। शिक्षा की बात करें तो गांव में शासन की मंशानुसार माध्यमिक शाला तो है पर यहां है आठवीं पास होने के बाद बच्चे हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्ङरी तक की शिक्षा हासिल नहीं कर पाये।

यह भी पढ़े -पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता में बाघिन के शावकों के हमले से महिला की मौत

सड़क का अभाव

चकरभटा की रोशनी बाई, राजकुमारी पटेल, रानी बाई ने बताया की हम लोग लगभग यहां ०3 साल हो गये। हमारे पूर्वज भी बताते है कि अजादी के बाद भी मुख्य मार्ग जो स्कूल से गांव को जाता है आज तक सीसी रोङ नहीं बनाई गई जिससे बारिश में चलना काफी मुश्किल है पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।

यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में

पीएम आवास भी पडे अपूर्ण

चकरभटा गांव की चमेली बाई पति मोती लाल ने बताया की मेरी सात लङकियां है सभी का विवाह कर दिया है। तीन साल पहले पीएम आवास का लाभ मिला था परंतु आज तक नहीं बन पाया है। पति के नाम से पीएम आवास मिला था उनकी मृत्यु हो गयी अब कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में आवास आज भी अधूरा पडा है। इसी प्रकार गांव में कई अन्य आवास भी अधूरे पडे हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो शौंचालय बनाये गये थे वह भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पुरूष सहित महिलायें भी घर से बाहर शौंच जाने के लिए मजबूर हैं। कल्लू भगवत पटेल ने बताया की यहां लोगों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। घटिया शौचालय थे जो कुछ ही दिनों में धराशायी हो गये और स्कूल भी समय से शिक्षक नहीं पहुंचते हैं। यही हाल आंगनबाडी केन्द्रों का है परंतु इस ओर किसी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं हैं। वर्ष २०११ में जल संसाधन विभाग द्वारा ठेपा ठरका चकभटा, सलैया फेरन सिंह के किसानों के लिए ६० एकड जमीन को सीचिंत करने के लिए बांध का निर्माण तो कराया गया पर जगह-जगह से नहर क्षतिग्रस्त है।

यह भी पढ़े -वन विभाग द्वारा पवई में आयोजित गोबर हस्तशिल्प कार्यशाला का समापन

इनका कहना है

आपके द्वारा चकरभटा गांव की समस्याओं के बारे में बताया है मैं स्वयं गांव का निरीक्षण करूंगी। आखिर क्यों एक साथ इतनी समस्याए हैं।

श्रीमति श्रुति अग्रवाल, एसङीएम शाहनगर

Created On :   10 Dec 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story