Panna News: कैरियर कांउसिलंग का किया गया आयोजन

कैरियर कांउसिलंग का किया गया आयोजन
  • जन कल्याण पर्व दिनांक 18 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 के अंतर्गत
  • कैरियर कांउसिलंग का किया गया आयोजन

Panna News: जन कल्याण पर्व दिनांक 18 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 के अंतर्गत जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, जिला व्यावसायिक समन्वय पुष्पराज सिंह परमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 26 दिसंबर 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में कैरियर काउंसलर बालकृष्ण दहिया एवं रामचंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संस्था में उपस्थित छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा छात्र-छात्राओं की रुचि के अनुसार कैरियर चुनने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान कर उनके सवालों का जवाब भी दिया गया साथ ही छात्र-छात्राएं जिस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं उस संबंध में जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य हेतराम पटेल, सीएसी प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार कोरी, शिक्षक नरेंद्र गुप्ता, संदीप कुमार चौरसिया, रामलाल पटेल, विनोद कुमार यादव, रामखिलावन पटेल, लकी नामदेव, लोकेंद्र खरे, देवेंद्र पटेल, सुरेंद्र पटेल, दिनेश कुमार पटेल, राम नरेश पटेल, धीरेंद्र खरे, इंद्र कुमार सेन, आकाश राज सहित विद्यालय में पदस्थ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग की जानकारी मिलने पर सभी छात्र-छात्रायें बहुत ही प्रसन्न नजर आये।

Created On :   27 Dec 2024 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story