Panna News: जन कल्याण पर्व में स्कूलों में की जा रही कैरियल कांउसलिंग, निखार रहे कौशल

जन कल्याण पर्व में स्कूलों में की जा रही कैरियल कांउसलिंग, निखार रहे कौशल
  • जन कल्याण पर्व में स्कूलों में की जा रही कैरियल कांउसलिंग
  • निखार रहे कौशल

Panna News: बोर्ड परीक्षाओं के पहले स्कूल में छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की जा रही है। यह पहल समग्र शिक्षा अभियान लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार जन कल्याण पर्व के अंतर्गत की जा रही है। इसके अंतर्गत करियर काउंसलर स्कूल में पहुंचकर छात्रों को कैरियर योजना कौशल आधारित रोजगार के महत्व उच्च शिक्षा के विकल्प विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, छात्र उद्यमिता के बारे में संवाद उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के विकल्प स्थानीय रोजगार के अवसर प्रजेंटेशन एवं ब्रोशर के माध्यम से सत्र को संवेदात्मक और रोचक एवं विद्यार्थियों के विचार को महत्व देते हुए उनके कैरियर से संबंधित प्रश्नों का समाधान कर मार्गदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार प्रशासन की अनदेखी, जनता की परेशानी

गुनौर विकासखंड के प्रथम चरण में शासकीय उ.मा. विद्यालय द्वारी, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अमानगंज, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय अमानगंज, शासकीय उ.मा. विद्यालय पगरा आदि में कैरियर कांउसलिंग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों की कैरियर कांउसलिंग की गई। जिला निरीक्षण दल में जिला व्यवसायिक समन्वयक पुष्पराज सिंह परमार के साथ कैरियर कांउसलर बालकृष्ण दाहिया एवं रामचंद्र द्विवेदी ने छात्रों को कैरियर योजना के बारे में बताया।

यह भी पढ़े -केन-बेतवा लिंक परियोजना का घर-घर प्रचार प्रसार हो तेज: विधायक डॉ. राजेश वर्मा

Created On :   23 Dec 2024 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story