Panna News: जमीनी विवाद में चली गोली, महिला की कनपटी में लगी हालत गंभीर

जमीनी विवाद में चली गोली, महिला की कनपटी में लगी हालत गंभीर
  • जमीनी विवाद में चली गोली
  • अजयगढ थाना के हनुमतपुर चौकी के कुंवरपुर टोरिया की घटना
  • तीन के विरूद्ध मामला दर्ज

Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र की चौकी हनुमतपुर अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद के चलते ग्राम कुंवरपुर टोरिया हार में चली गोली महिला की दाहिनी कनपटी में लगने से महिला के घायल होने की घटना सामने आई है। घायल महिला श्रीमती अंजू अहिरवार पति रामकिशोर अहिरवार को उपचार के लिए पन्ना से रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा तीन आरोपियों मिठाईलाल यादव एवं उसके पुत्र अमन उर्फ दाऊ यादव निवासी कुंवरपुर टोरिया एवं मिक्खू अहिरवार निवासी ग्राम तरौनी के विरूद्ध बीएनएस की धारा १०९(१), ३३१(५) तथा एसएसीएसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है आहत महिला के रिश्तेदार आरोपी मिक्खू अहिवार निवासी तरौनी द्वारा आरोपी मिठाईलाल यादव को जमीन बेची थी जिसका सीमांकन नहीं हुआ था वहीं पर आहत महिला अंजू अहिरवार का पति राम किशोर प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत से आवास निर्माण करा रहा था इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद की स्थिति बनी थी।

घटना दिनांक ०९-१० मार्च की रात्रि करीब ०१ बजे मिठाईलाल यादव अपने पुत्र अमन उर्फ दाऊ यादव एवं तरौनी निवासी मिक्खू अहिरवार के साथ रामकिशोर अहिरवार के घर पहुंचे और दरवाजे में धक्का मारतेे हुए दरवाजा खुलवाया गया और जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद की स्थिति बढ गई। घर के अंदर घुसे तीनों आरोपियों में से मिठाईलाल यादव के पुत्र अमन ने अपने पिता के नाम पर ली हुई लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया बंदूक से निकली गोली महिला की दाहिनी कनपटी को छूती हुई निकल गई। दाहिनी कनपटी में गोली लगने से महिला लहुलुहान हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर १०८ एम्बूलेंस से घायल महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ ले जाया गया जहां से महिला की हालत को देखते हुए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया जहां पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार शुरू करने के बाद उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रीवा रेफर कर दिया गया। जानकारी सामने आई है कि महिला की हालत गंभीर है और वह उपचार के लिए मेडिकल कालेज मे भर्ती है। थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन ने बताया कि आरोपीगणों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस टीम उन्हें तलाश कर रही है शीघ्र ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Created On :   11 March 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story