Panna News: भाजपा ने जारी किये जिले के १९ मण्डलों के अध्यक्षो की सूची

भाजपा ने जारी किये जिले के १९ मण्डलों के अध्यक्षो की सूची
  • भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की कार्यवाही जारी
  • भाजपा ने जारी किये जिले के १९ मण्डलों के अध्यक्षो की सूची

Panna News: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की कार्यवाही जारी है। प्रथम चरण में पार्र्टी द्वारा बूथ अध्यक्षों, बूथ प्रतिनिधियों के निर्वाचन की कार्यवाही पूरी की गई थी। जिसके बाद विगत दिनांक को नियुक्त मण्डल निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जिले में भाजपा के सभी १९ संगठनात्मक मण्डलों में पहुंचकर मण्डलों के अध्यक्षों एवं मण्डल प्रतिनिधि के चयन को लेकर रायशुमारी की गई और अपनी रिपोर्ट सौंपी गई। जिसके बाद सर्वसम्मति से जिले के सभी १९ मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष तथा मण्डल प्रतिनिधियों के सर्वसम्मति से चयन की कार्यवाही सम्पन्न हो गई और कार्यवाही पूरी होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठनात्मक चुनाव के लिए नियुक्त पन्ना जिले के निर्वाचन अधिकारी विनोद यादव द्वारा नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन संबधी घोषणा करते हुए इसकी सूची जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़े -4 साल की दुर्गा के पेट से निकाली 2 सेंटीमीटर की पथरी, असहाय परिवार की मदद को आगे आया डीटी हॉस्पिटल, किया नि:शुल्क ऑपरेशन

जारी की गई सूनी के अनुसार मोहन्द्रा मंडल अध्यक्ष के पद पर अरूण चौरसिया, प्रतिनिधि अखिलेश चौबे, पवई निधी पटैरिया, प्रतिनिधि बसंत दहायत, शाहनगर सुलभ उरमलिया, प्रतिनिधी आशीष खरे, रैपुरा शुखराम लोधी, प्रतिनिधि राकेश जैन, सिमरिया लोकेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि नरेन्द्र यादव, बिसानी जयप्रताप सिंह, प्रतिनिधि सतेन्द्र त्रिसोलिया, कल्दा मनभरन सिंह, प्रतिनिधि प्रमोद विश्वकर्मा, गुनौर इन्द्रपाल पटेल, प्रतिनिधि सुशील त्रिपाठी, सलेहा हरेन्द्र त्रिपाठी, प्रतिनिधि गणेश कुशवाहा, ककरहटी दीपक शर्मा, प्रतिनिधि श्याम बिहार कोरी, देवेन्द्रनगर अरविन्द सिंह प्रतिनिधि धु्रव चौबे, महेवा भुपेन्द्र राजपूत, प्रतिनिधि सुजय सिंह, अमानगंज प्रशांत चतुर्वेदी, प्रतिनिधि दशरथ गुप्ता, पन्ना नगर कैलाश गुप्ता, प्रतिनिधि राज कुमार वर्मा, पन्ना ग्रामीण विष्णु प्रताप सिंह, प्रतिनिधि संजय अहिरवार, बृजपुर धीरेन्द्र वाजपेयी, प्रतिनिधि प्रदीप मजूमदार, धरमपुर धीरेन्द्र लोधी, प्रतिनिधि उमेश निगम, बीरा विजय पटेल, प्रतिनिधि संतराम मिश्रा, अजयगढ सुरेश यादव, प्रतिनिधि गोविन्द कुशवाहा आदि बनाये गयें है।

यह भी पढ़े -वन विभाग पवई में गोबर व हस्तशिल्प प्रशिक्षण की द्वितीय कार्यशाला का समापन

Created On :   16 Dec 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story