- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई बाइक,...
Panna News: अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई बाइक, चार घायल
- बढ़ती सडक़ दुर्घटनायें चिंता का कारण बनी हुई
- अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई बाइक, चार घायल
Panna News: बढ़ती सडक़ दुर्घटनायें चिंता का कारण बनी हुई है। ज्यादातर दुर्घटनाओं की वजह वाहन चालकों द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाये जाना है। शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया फैरन सिंह मोड के समीप दो साथियों को साथ में बैठाकर शराब के नशे में मोटरसाइकिल चला रहे चालक की अनियंतित्र हुई मोटरसाइकिल एक अन्य चालक की मोटर साइकिल से टकरा गई। दो मोटर साइकिलों के बीच हुई भिड़ंत से दोनों में सवार सभी चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर १०८ एम्बूलेंस की टीम शाहरूख खान, संतोष यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
घटना को लेकर आहत एवं फरियादी मोटर साइकिल चालक सोनू साहू पिता लटोरी साहू उम्र २४ वर्ष निवासी बिसानी ने बताया कि अगरबत्ती की बिक्री के लिए नांदचांद पहुंचकर वापिस अपने घर बिसानी लौट रहा था तभी परासी में तीन लोग लल्लू प्रसाद आदिवासी पिता दुक्की आदिवासी उम्र ३५ वर्ष, राजकुमार आदिवासी पिता रामप्रसाद आदिवासी उम्र ५० वर्ष, उमेश लाल पिता ज्ञानी आदिवासी सभी निवासी परासी मोटर साइकिल को लहराकर चला रहे थे तो मेरे द्वारा स्वयं की मोटर साइकिल लाई पर अनियंत्रित हुई उनकी मोटर साइकिल मेरी मोटर साइकिल से टकरा गई जिससे वह मोटर साइकिल के साथ गिरकर चोटिल हो गया। दुर्घटना में वह तीनों लोग लोग लल्लू प्रसाद आदिवासी, राजकुमार आदिवासी, उमेश लाल भी मोटर साइकिल के साथ गिरकर चोटिल हो गए। घायल लल्लू आदिवासी ने बताया कि हम लोग महेबा होते हुये शाहनगर क्षेत्र में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे और मिलकर अपने गांव परासी के ङेरन मोहल्ले जाकर कच्ची महुए से बनी शराब मोटरसाइकिल चालक तथा हम दोनों लोगों ने पी ली थी जिसके कारण उसे होश नहीं रहा और उसके कारण दुर्घटना में हम सभी घायल हो गए।
Created On :   15 Jan 2025 12:03 PM IST