Panna News: श्री सीताराम प्रभातफेरी की २५वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ भण्डारा

श्री सीताराम प्रभातफेरी की २५वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ भण्डारा
  • श्री सीताराम प्रभातफेरी की २५वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ भण्डारा
  • बिसानी गांव में 25 वर्ष से निरंतर आयोजित हो रहा भंडारा

Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के बिसानी गांव में 25 वर्ष से निरंतर श्री राम हर्षण मंङल बिसानी के तत्वाधान में प्रभातफेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी बिसानी गांव के श्री राम हर्षण मंङल द्वारा सुबह ०5 बजे श्रीराम जानकी शाला मंन्दिर से गांव का भ्रमण करते हुये पुन: मंन्दिर परिसर पर सम्पन्न होगी। जिसकी 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बिसानी गांव के हनुमान मंन्दिर में सभी ग्रामीणों के सहयोग से भण्डारे का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर कन्या भोज एवं ब्राम्हण भोज के पश्चात बिसानी सहित सभी आसपास ग्रामीणों ने भंङारे में प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़े -पवई विधायक ने सभी से २५ दिसम्बर को खजुराहो पहुंचने की अपील

Created On :   23 Dec 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story