Panna News: श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भजन संध्या आज, भजन सम्राट जे.एस. मधुकर देंगे प्रस्तुति

श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भजन संध्या आज, भजन सम्राट जे.एस. मधुकर देंगे प्रस्तुति
  • श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भजन संध्या आज
  • भजन सम्राट जे.एस. मधुकर देंगे प्रस्तुति

Panna News: आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति रस से ओतप्रोत श्री जुगल किशोर जी मंदिर परिसर में आज रविवार 16 फरवरी को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस दिव्य अवसर पर प्रसिद्ध भजन सम्राट जे.एस. मधुकर अपने भजनों की रसवर्षा करेंगे। यह आयोजन श्री धाम वृंदावन से पधारे ब्रज रसिकों की उपस्थिति में संपन्न होगा। जिससे भक्तों को अनूठी आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होगी।

श्री जी की युगल छवि प्रकट लीला के चित्र का होगा अनावरण

इस आयोजन का विशेष आकर्षण श्री जी की युगल छवि प्रकट लीला के दिव्य चित्रों का अनावरण होगा। इस अवसर पर समस्त भक्तगणों को भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की अलौकिक लीलाओं के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा। जिसमें श्रद्धालु भजन-कीर्तन के माध्यम से श्री जुगल किशोर जी की महिमा का गुणगान करेंगे। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात भजन सम्राट जे.एस. मधुकर की उपस्थिति होगी जो अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस की गंगा प्रवाहित करेंगे। उनके भजनों की विशेषता है कि वह सीधे हृदय को स्पर्श करते हैं और भक्तों को अध्यात्म की गहराइयों तक ले जाते हैं। वृंदावन से पधारे ब्रज रसिकों के संग यह भजन संध्या एक आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव कराएगी। श्री जुगल किशोर जी भक्त मंडल पन्ना द्वारा आयोजित यह भजन संध्या 16 फरवरी रविवार को प्रात: 11 बजे से श्री जुगलकिशोर जी मंदिर परिसर में प्रारंभ होगी। समस्त श्रद्धालु भक्तों से अपील की गई है कि वह समय से पहुंचकर इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और यशगान रस का लाभ उठाएं।

Created On :   16 Feb 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story