Panna News: 148 ग्रामों के हितग्राहियों को मिलेंगे भू स्वामी अधिकार पत्र

148 ग्रामों के हितग्राहियों को मिलेंगे भू स्वामी अधिकार पत्र
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर को स्वामित्व योजना अंतर्गत
  • 148 ग्रामों के हितग्राहियों को मिलेंगे भू स्वामी अधिकार पत्र

Panna News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर को स्वामित्व योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भू स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। अधीक्षक भू-अभिलेख त्रिलोक सिंह पूषाम ने बताया कि स्वामित्व योजना में पन्ना जिले के 148 ग्रामों के पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में पन्ना शहर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम में भू स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में भी भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण होगा। प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का दोपहर 12:30 बजे से अभिलेख पत्र वितरण स्थल में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने अभिलेख वितरण के जिला एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ सहित अपर कलेक्टर, समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही टाउन हॉल पन्ना में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। योजना के तहत 12 मार्च 2024 के उपरांत निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख पत्रों का वितरण किया जाएगा।


Created On :   27 Dec 2024 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story