Panna News: सोशल मीडिया से होने वाली धोखाधडी से रहें सतर्क: पुलिस अधीक्षक

सोशल मीडिया से होने वाली धोखाधडी से रहें सतर्क: पुलिस अधीक्षक
  • सोशल मीडिया से होने वाली धोखाधडी से रहें सतर्क: पुलिस अधीक्षक
  • वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के कोपन में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम

Panna News: मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा स्कूल के बच्चों को प्राकृतिक स्थल में मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति के विभिन्न आयामों को जानने, सीखने तथा रोमांच का अवसर प्रदाय करने के लिए आयोजित अनुभूति कार्यक्रम का आज दिनांक १६ जनवरी २०२५ को वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा में प्रथम अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना अनुपम शर्मा ने की। कैंप में उपवनमंडल अधिकारी पवई डॉ. कल्पना तिवारी एवं मोहन्द्रा रेंज ऑफिसर अभय दुबे भी उपस्थित रहे। इसमें शासकीय हाई स्कूल सिहारन विद्यालय एवं शासकीय हाई स्कूल मडवा के लगभग 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों को वन एवं वन्यजीव के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाने के प्रयास किए गए। इसमें बच्चों को नेचर ट्रेल जंगल भ्रमण कराया गया। जिसमें वन एवं वन्यजीव के संबंध में कई रोचक जानकारियां बच्चों को दी गई। वनमण्डल अधिकारी ने मिशन लाइफ अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाकर प्रो-प्लेनेट पीपल बनाने को प्रेरित किया और वन एवं वन्यप्राणी संरक्षित करने हेतु आव्हान किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को सोशल मीडिया से होने वाली धोखाधडी से बचाव हेतु साइबर सिक्योरिटी की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही हेल्पलाइन नंबर्स भी बच्चों से साझा किए। पूरा शिविर प्लास्टिक मुक्त थीम पर रहा जिसमें बच्चों को खाना दोना पत्तल में खिलाया गया एवं पेपर कप का इस्तेमाल किया गया। पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्लांटेबल पेन, पेपर बैग, बाघ टी-शर्ट इत्यादि प्रदाय किए गए। कार्यक्रम में मिशन लाइफ की शपथ एवं हम हैं बदलाव का थीम साँग का गायन किया गया। मास्टर ट्रेनर अजय चौरसिया ने बच्चों को वृक्ष की पहचान करना, बांबी, पारिस्थितिकीय तंत्र, बिग कैटस, पदचिन्ह की पहचान करना, पक्षी दर्शन कराना, वन विभाग के कार्यप्रणाली से परिचित कराना जिसमें वृक्षारोपण भ्रमण कराना एवं उसमें कराए जाने वाले रोपण और भू-जल संरक्षण संबंधी कार्य इत्यादि की जानकारी दी। बच्चों ने जंगल की पुकार खेल द्वारा स्वयं का जंगल बनाना तथा विभिन्न औषधियों की पहचान करना भी सीखा। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता कराई गयी एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अनुभूति कैंप में वन अमले के अलावा जनपद पंचायत सदस्य धन सिंह, स्थानीय जन प्रतिनिधि सरपंच विशाल चौधरी, शिक्षकगण व पत्रकारगण उपस्थित रहे।


Created On :   17 Jan 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story