Panna News: स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर बनाया जा रहे आयुष्मान कार्ड

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर बनाया जा रहे आयुष्मान कार्ड
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर बनाया जा रहे आयुष्मान कार्ड
  • गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का उद्देश्य

Panna News: स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शासन द्वारा गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये तथा एपीएल में 50 हजार तक का फायदा ले सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत 5 लाख का नि:शुल्क उपचार का फायदा लिया जा सकता है। शाहनगर विकासखंड के बिसानी पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य अमलों द्वारा डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क किया गया और उन्हें योजना की जानकारी दी गई। साथ ही छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

यह भी पढ़े -सिद्धचक्र विधान मंडल का पांचवा दिन, २५६ अध्र्य चढ़ाकर भगवान के २५६ गुणों का किया गया बखान

रामपाल विश्वकर्मा निवासी बिसानी उम्र 70 वर्ष ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए काफी दिनों से सोच रहा था लेकिन समय के अभाव के कारण वह अपना कार्ड नहीं बनवा पाया। ग्राम में स्वास्थ्य अमले के द्वारा घर में ही आयुष्मान कार्ड बना कर दिया गया। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने बताया की सभी जगह स्वास्थ्य अमला के साथ-साथ पंचायत के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। 21 नवम्बर तक की स्थिति में 1614 हितग्राहियों के कार्य बनाये जे चुके है इस अभियान को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य को लेकर बीपीएम दिनेश मिश्रा एवं बीसीएम अवनीश श्रीवास्तव सहित सभी सीएचओ एवं मैदानी अमला जोरों से लगा हुआ है।

यह भी पढ़े -जमीनी बुराई के विवाद के चलते महिला व उसकी बडी बहिन पर हमला, कुल्हाडी के हमले से घायल हुई बहिन अस्पताल में उपचार के लिए कराई गई भर्ती

Created On :   23 Nov 2024 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story