Panna News: बाइक रैली के माध्यम से किया जागरूक

बाइक रैली के माध्यम से किया जागरूक
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पन्ना
  • बाइक रैली के माध्यम से किया जागरूक

Panna News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पन्ना द्वारा आगामी ०9 नवम्बर तक मनाए जाने वाले विधिक सेवा सप्ताह के दौरान प्राधिकरण के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा जनजागरूकता के लिए गत दिवस बाइक रैली निकाली गई। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय ने बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आम नागरिकों से नालसा-सालसा द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से प्रारंभ होकर अजयगढ चौराहा, कचहरी चौराहा, गांधी चौक, अस्पताल चौराहा से होकर वापस प्राधिकरण कार्यालय में समाप्त हुई।

यह भी पढ़े -वन विभाग की सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होंगे संभागायुक्त

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी, अधिवक्तागण, न्यायालय एवं यातायात स्टॉफ सहित पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सप्ताह के प्रत्येक दिन जेल में निरूद्ध बंदियों, वृद्धजन, विद्यार्थीगण, श्रमिकों और जनसामान्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे आमजनों को आसानी से इनका लाभ मिल सके।

यह भी पढ़े -पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी, ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   6 Nov 2024 7:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story