Panna news: पन्ना में सम्पन्न हुई उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी, खेत में निकले हीरे से करोड़पति बना गरीब किसान, २ करोड़ २१ लाख ७२ हजार में लगी बोली

पन्ना में सम्पन्न हुई उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी, खेत में निकले हीरे से करोड़पति बना गरीब किसान, २ करोड़ २१ लाख ७२ हजार में लगी बोली
  • पन्ना में सम्पन्न हुई उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी
  • खेत में निकले हीरे से करोड़पति बना गरीब किसान
  • २ करोड़ २१ लाख ७२ हजार में लगी बोली

Panna news: अपने बेशकीमती हीरों के लिए देश के साथ दुनिया में प्रसिद्ध रत्नगर्भा पन्ना की धरती में रंक से राजा बनने की कहावत अक्सर मूर्त रूप में सुनी और देखी जा सकती है। खेत में लगाई गई उथली हीरा खदान में मिले ३२.८० कैरेट के चमचमाते हीरे ने गरीब किसान को करोड़पति बना दिया है। किसान स्वामीदीन पाल को पन्ना के सरकोहा स्थित निजी खेत में लगाई हीरा खदान में सितम्बर माह में हीरा मिला था जिसकी पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित हीरा नीलामी कक्ष में जब बोली शुरू हुई तो हर व्यापारी और बोलीदार की नायब हीरे पर टकटकी भर नजर लगी थी नीलामी में हीरे पर बोली पर बढ़ते हुए भाव लगने लगे और अंतत: ६ लाख ७६ हजार रूपए प्रति कैरेट के भाव पर कुल ०२ करोड़ २१ लाख ७२ हजार ८०० रूपए की बोली लगाकर व्हीएस एसोसियेट के सतेन्द्र जडिया ने र्दुलभ हीरे को अपने नाम कर लिया। पन्ना में हीरे की नीलामी ०४ दिसम्बर २०२४ से शुरू हो थी जो कि आज तीसरे दिन ०६ दिसम्बर २०२४ की देर शाम सम्पन्न हो गई। तीन दिन तक चली हीरा नीलामी में छोटे-बडे अलग-अलग क्वालिटी के कुल ८६ नग हीरा वजनी २३०.८० कैरेट की नीलामी ०५ करोड ३८ लाख ६२ हजार २४३ रूपए मूल्य के साथ सम्पन्न हुई। उथली हीरा खदानों से प्राप्त जिन हीरों को जिन-जिन तुआदारों द्वारा जमा करवाया गया था नीलाम हुए उन हीरों की बोली में प्राप्त होने वाली राशि में से शासन को रॉयल्टी के रूप में राशि को काटते हुए शेष राशि का भुगतान हीरा जमा करने वाले तुआदारों को प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े -थाली और थैला भेंट कर हरित कुम्भ में निभाई भागीदारी, गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी ने भेंट किए थाली और थैला

अंतिम दिन ०२ करोड़ ८० लाख से अधिक मूल्य पर नीलाम हुए २४ हीरे

हीरो की नीलामी आज तीसरे और अंतिम दिन के साथ सम्पन्न हो गई। अंतिम तीसरे दिन हीरा नीलामी में कुल २२ ट्रे में २५ नग छोटे-बडे हीरे कुल वजनी ९८.०२ कैरेट रखे गए थे जिनमें २२ ट्रे के कुल २४ नग हीरे वजनी ९७.४५ कैरेट ०२ करोड ८० लाख १८ हजार १३ रूपए मूल्य पर अलग-अलग हीरे पर सबसे अधिक बोली लगाने वाले बोलीदारो व्यापारियो को नीलामी में प्राप्त हो गए।

आखिरी दिन इन्होंने बोली लगाकर पाया हीरा

हीरों की नीलामी के तीसरे और अंतिम दिन जिन बोलीदारों द्वारा हीरे पर बोली लगाकर हीरा खरीदा गया उनमें व्हीएस जैम्स नरेन्द्र जैन ने २.९६ कैरेट वजनी हीरा ०२ लाख ५१ हजार ८९६ रूपए में, शीतल गांधी ने १.२८ कैरैट वजनी हीरा २१ हजार १२० रूपए में विकास चौरसिया ने ०.९६ कैरेट वजनी हीरा १५ हजार ३६० रूपए में, शीतल गांधी ने ५.६५ कैरेट वजनी हीरा १ लाख ८७ हजार १५ रूपए में, सौरभ डायमण्ड शैलष साहू ने २.९६ कैरेट वजनी हीरा ५३ हजार २८० रूपए में, व्हीएस एसोसियेट सतेन्द्र जडिया ने ५.८७ कैरेट वजनी हीरा ९ लाख २१ हजार ५९० रूपए में, शीतल गांधी ने ०.६० कैरेट वजनी हीरा १२ हजार ९०० रूपए में जिनेश भाई ने १.१४ कैरेट वजनी हीरा ७१ हजार ९१० रूपए में, मोहनलाल जडिया ने ५.३० कैरेट वजनी हीरा ०१ लाख ९६ हजार १०० रूपए में, शीतल गांधी ने ०.६३ कैरेट वजनी हीरा १४ हजार ४९० रूपए में, घूघा भाई ने ७.३३ कैरेट वजनी हीरा १४ लाख ७३ हजार ३३० रूपए में, सौरभ डायमण्ड ने २.१८ कैरेट वजनी हीरा ५४ हजार ९३६ रूपए में, व्हीएस एसोसियेट सतेन्द्र ने ५.७४ कैरेट वजनी हीरा ८ लाख ६६ हजार ७४० रूपए में, जीनेश भाई ने २.७२ कैरेट वजनी हीरा १ लाख ९३ हजार १२० रूपए में एस ने ०.३४ कैरेट वजनी हीरा ५१०० रूपए में, जीनेशशाह ने ६.९७ कैरेट हीरा १० लाख ३१ हजार ५६० रूपए में, जिगनेश ने ३.७१ कैरेट हीरा २ लाख ७९ हजार ७५१ रूपए में, व्हीएस एसेासियेट सतेन्द्र जडिया ने ३२.८० कैरेट सबसे बडे वजनी हीरो को २ करोड २१ लाख ७२ हजार ८०० रूपए में खरीदा गया। इनके साथ ही कैलाश कुशवाहा ने ०२ नग हीरे वजनी कुल १.३५ कैरेट ४५९० रूपए में, गगन जडिया स्वयं तुआदान ने २ नग हीरे वजनी ३.३८ कैरेट १ लाख २८ हजार ४४० रूपए में बोली लगाकर खरीदे गए।

यह भी पढ़े -सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर अवैध खनन, वृहस्पति कुण्ड से पनारी सडक निर्माण के लिए मनमानी की हदें पार

नीलामी में भाव नहीं आने पर पेन्डिग हुए ४१ नग छोटे-बडे हीरे

हीरों की नालामी मे कुल १२७ नग छोटे-बडे वजनी कुल ३००.१३ कैरेट के हीरे अलग-अलग तीन दिनों में नीलामी के लिए निकालकर रखे गए थे तीन दिन तक चली नीलामी में रखे गए इन हीरों में से ८६ नग हीरे वजनी २३०.८१ कैरेट नीलाम हो गए वहीं बोली पर सही भाव नहीं आने पर कुल ४१ नग छोटे-बडे कुल वजनी ६९.३२ कैरेट के हीरे पेन्डिग हो गए है।

Created On :   7 Dec 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story