Panna News: उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन

उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन
  • उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत
  • उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन

Panna News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत १६ फरवरी को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक राजेश कुमार पटेल, बीएसी रघुवीर तिवारी, साक्षरता समन्वयक रमेश प्रजापति के निर्देशन में संकुल सिमरिया के अंतर्गत सभी विद्यालयों में किया गया। इस परीक्षा में लख्य में अनुरूप परीक्षार्थी में शामिल हुए। संकुल केन्द्र के सभी विद्यालय में आयोजित परीक्षा में संकुल प्राचार्य हेतराम कुर्मी, जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी पुरैना रमेश प्रसाद पटेल, साक्षरता समन्वयक घनश्याम दास अग्रवाल, पी.एल. पाण्डेय, सीएसी प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार कोरी, मुकेश कुमार द्विवेदी एवं रवि मालवीय सहित सभी संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।

Created On :   17 Feb 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story