Panna News: आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढोत्तरी व समय पर भुगतान की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतवानी

आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढोत्तरी व समय पर भुगतान की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतवानी
  • आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
  • मानदेय बढोत्तरी व समय पर भुगतान की मांग
  • उग्र आंदोलन की दी चेतवानी

Panna News: पन्ना जिला मुख्यालय में आशा, ऊषा और आशा सहयोगिनी संघ द्वारा रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने २०२३ में प्रतिवर्ष ०१ हजार रूपए की बढ़ोत्तरी किए जाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है। मानदेय का भुगतान किश्तों में किया जा रहा है जिससे सभी आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं को परेशानी हो रही है। हमारी प्रमुख मांगो में एक मुश्त मानदेय का समय पर भुगतान किया जाना शामिल है। साथ ही एएनएम और जीएनएम प्रशिक्षित आशा और आशा पर्यवेक्षको को पदोन्नति के माध्यम से उनके कार्य क्षेत्र में पदस्थ किए जाने की मांग है। आशा पर्यवक्षकों के फरवरी के मानदेय में से दो दिन की राशि की कटौती न करने और आशा बहिनों का शेष भुगतान मार्च माह में करने की मांग की गई है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नही मानी गई तो मार्च के बाद उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Created On :   11 March 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story