- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गर्मी आते ही धरमपुर में बूंद-बूंद...
Panna News: गर्मी आते ही धरमपुर में बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद के लिए मजबूर ग्रामीण

- गर्मी आते ही धरमपुर में बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद के लिए मजबूर ग्रामीण
- सात साल पहले गांव की पेयजल व्यवस्था के लिए बनाई गई टंकी बनी शोपीस
Panna News: सरकार द्वारा लोगों को उनके घर में ही नल से जल की व्यवस्था करते हुए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को प्रारंभ हुए ०६ साल से भी अधिक का समय पूरा हो चुका है किन्तु अभी तक पन्ना जिले के अधिकांश गांव है ऐसे है जहां पर घर में नल से जल की व्यवस्था तो दूर गांव में ही पानी जुटाने के लिए समस्याओं से जूझना पड रहा है। समय-समय पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से गांव में पेयजल की व्यवस्था के लिए जो नल जल योजनायें बनाई गई थी वह ठप्प पडी हुई है। ऐसी स्थिति बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत पन्ना जनपद के धरमपुर ग्राम के ग्रामीणों को पानी की व्यवस्था को लेकर सामना करना पड रहा है। गर्मी आने के साथ ही ग्रामीण बूंद-बूंद पानी की समस्या से जूझ रहे है। गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग द्वारा करीब सात साल पहले पानी की टंकी बनाई गई थी ग्रामीणो का कहना है कि पानी की टंकी जब बनाई गई थी तथा पानी की व्यवस्था की गई थी तो वह व्यवस्था दस दिन भी नही चल सकी। पिछले सात साल से पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है। समाचार पत्र के क्षेत्रीय प्रतिनिधि के गांव पहुंचने पर पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणो ने बताया कि मोटर एवं टंकी से करीब 10 दिन ही बमुश्किल पानी मिला इसके बाद आज लगभग ०7 साल से बनी छोटी-छोटी पानी की टंकियां बंद पड़ी हुई है जिस कारण ग्रामवासी खेतों में बने कुओं से गंदा पानी भरकर पानी लाने के लिए मजबूर हैं।
इन दिनों खेती किसानी के कामों में लगे लोग ऐसी तपती दुपहरी में गांव के बाहर खेतों में बने कुओं लगभग एक से दो किलोमीटर दूर पानी लाने के लिए जाते है। लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत से कई बार कहा गया पर ग्राम पंचायत के द्वारा इस और जरा भी ध्यान नहीं दिया। ग्राम पंचायत में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आदिवासी एवं पाण्डेय मोहल्ला में खेत में बने लगभग एक से दो किलोमीटर दूर से पानी भरने के लिए मजबूर है इसके साथ ही गांव में एक चोपड़ा है जिसमे लगभग 20 मोटर डालकर लोग अपने घरों में पानी लाते है जिससे गरीब तपके के लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। इस संबंध में कई प्रतिनिधियों से चर्चाएं की गई पर समस्या का समाधान नही हुआं। गांव में पानी का आलम ये है कि लोग बूंद-बूंद पानी के लिए जदोजहद करने को मजबूर है ओर सारे काम छोड कर बस बून्द बूंद पानी भर रहे है। वही इस पूरे मामले में पीएचई विभाग के कर्मचारियों व गांव के सचिव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कई बात जिम्मेदार अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।
इनका कहना है
पानी की समस्या को लेकर जो जानकारी दी गई है उसकी स्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए समस्या का समाधान किया जायेगा जिससे गांव के लोगो को पानी के लिए परेशान न होना पडे।
अशोक चतुर्वेदी
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना
Created On :   29 March 2025 4:54 PM IST