Panna News: शाहनगर में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम

शाहनगर में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
  • मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा
  • शाहनगर में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम

Panna News: मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को प्राकृतिक स्थल में मनोरंजन के साथ प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने तथा रोमांच का अवसर प्रदाय करने हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ-साथ उसके सौंदर्य, महत्व, संरक्षण एवं संवर्धन का सही आंकलन मिल सके। इसी तारतम्य में वन मंडल अधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना अनुपम शर्मा के मार्गदर्शन में 22 जनवरी को दक्षिण वन मण्डल के शाहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिसानी व शासकीय हाई स्कूल टिकरिया के लगभग 125 स्कूली विद्यार्थियों को मैं भी बाघ और हम है बदलाव की थीम पर परिक्षेत्र के जंगल में डोंडा स्थल ताला बीट में विद्यार्थियों ने प्रकृति को करीब से देखा और जंगल की सैर की। जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न और रोमांचित नजर आए। जंगल में विद्यार्थियों ने दीमक, कीट पतंगों, घास, पशु पक्षी से लेकर विभिन्न प्रकार के वृक्षों को प्रत्यक्ष देखा उनके बारे में जाना। लघु वनोपज के साथ औषधीय वृक्षों को भी उनके नाम उपयोग सहित जाना। बायोडायवर्सिटी, इकोसिस्टम, फ़ूड चैन इत्यादि के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र सिंह बुंदेला के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। वनस्पतियों, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण से संबंधित विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक प्रश्नों की प्रतियोगिता भी हुई और विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया एवं हम हैं बदलाव अनुभूति थीम का गायन कराया गया। वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण, वनों के महत्व एवं सुरक्षा पर आधारित कविताएं भी बच्चों के साथ मिलकर बीटगार्ड आशीष पाण्डेय ने गाईं। बच्चों को कविता के माध्यम से जंगलों एवं जंगली जीवों की सुरक्षा का संदेश दिया। पूरा शिविर प्लास्टिक मुक्त थीम पर रहा। जिसमें बच्चों को खाना दोना पत्तल में खिलाया गया एवं पेपर कप का इस्तेमाल किया गया। पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्लास्टिक प्रयोग को रोकने के उद्देश्य से प्लांटेबल पेन, पेपर बैग, बाघ टी-शर्ट इत्यादि प्रदाय किए गए। कार्यक्रम में समाजसेवी, ग्राम वन समिति अध्यक्ष ताला, ग्राम वन समिति अध्यक्ष बिहरिया, देवरा समिति अध्यक्ष, शाहनगर वनपरिक्षेत्र अधिकारी डॉ. आनंद शिवहरे, मास्टर ट्रेनर महेंद्र रजक एवं सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षिका एवं समस्त वन विभाग का स्टॉफ , वनरक्षक, परिक्षेत्र सहायक, समिति के विभिन्न सुरक्षा श्रमिकों की सहभागिता रही। सभी के सहयोग एवं प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा।

Created On :   23 Jan 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story