Panna News: वन परिक्षेत्र देवेन्द्रनगर द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम

वन परिक्षेत्र देवेन्द्रनगर द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम
  • वन परिक्षेत्र देवेन्द्रनगर द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम
  • हायर सेकेण्ड्री स्कूल पहाडीखेरा के विद्यार्थियों को वन्य जीवों
  • औषधियों की मिली जानकारी

Panna News: उत्तर वनमण्डल पन्ना अंतर्गत वन परिक्षेत्र देवेन्द्रनगर के तत्वाधान में पहाडीखेरा से करीब ०३ किलोमीटर दूर स्थित वन क्षेत्र राय हनुमान मंदिर के समीप अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उत्तर वनमंडल अधिकारी गर्वित गंगवार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को प्रकृति और वन्य जीवन से परिचित करना था। कार्यक्रम के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम तथा जैव वैविधता बोर्ड के प्रतिनिधियो के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा जंगल का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्हें जंगल की वनस्पतियों व वन्य प्राणियो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

जंगल भ्रमण कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके विजेता छात्र-छात्रओं को पुरूस्कृत किया गया प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अनुभूति कार्यक्रम में जिला पंचायत पन्ना की सदस्य कुं प्रभा गौड़, ग्राम पंचायत लुहरहाई सरपंच लच्छू गौड़, पूर्व सरपंच पहाडीखेरा इन्द्रमणि गर्ग, रामशिरोमणि मिश्रा, हरिशंकर पाण्डेय पत्रकार, सचिन मिश्रा की विशेष उपस्थित रही। अनुभूूति कार्यक्रम के सफल आयोजन में परिक्षेत्र सहायक पूर्व के.पी. मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक पश्चिम रामऔतार चौधरी, परिक्षेत्र सहायक गहरा जगदीश अहिरवार, बीट गार्ड बसंतलाल वर्मा महेश्वरी त्रिवेदी, कमलेश विश्वकर्मा, अरूण त्रिवेदी, विवेक चंनपुरिया व प्रदीप गर्ग का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   29 Jan 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story