Panna News: ग्राम तिलगवां में अनुभूति कैम्प का किया गया आयोजन

ग्राम तिलगवां में अनुभूति कैम्प का किया गया आयोजन
  • त्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत
  • ग्राम तिलगवां में अनुभूति कैम्प का किया गया आयोजन

Panna News: उत्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत बीट तिलगवां में लक्ष्मीपुर आश्रम के पास अनुभूति कैम्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वनमण्डलाधिकारी पन्ना, विश्रामगंज परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना एवं विश्रामगंज, मास्टर ट्रेनर, अनुभूति प्रेरक, जनप्रतिनिधि एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना के लगभग 90 विद्यार्थियों को मैं भी बाघ और हम है बदलाव की थीम पर विद्यार्थियों को प्रात: पक्षी दर्शन कराया। जीव-जंतुओं, वनस्पतियों के बारे में मास्टर प्रेरक इन्द्रभान बुंदेला और कृष्ण कुमार विश्वकर्मा एवं वन कर्मचारियों के द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई। प्रकृति को बच्चों ने करीब से देखा और जंगल की सैर की। जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न और रोमांचित नजर आए। जंगल में विद्यार्थियों ने दीमक, कीट पतंगों, घास, पशु पक्षी से लेकर विभिन्न प्रकार के वृक्षों को प्रत्यक्ष देखा उनके बारे में जाना।

लघु वनोपज के साथ औषधीय वृक्षोंं को भी उनके नाम उपयोग सहित जाना। बायोडायवर्सिटी, इकोसिस्टम, फूड चैन इत्यादि के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। पर्यावरण, वन, वन्यप्राणियोंं के संरक्षण एवं मिशन लाइफ के तहत जीवन शैली अपनाने हेतु जागरुक किया गया। वनस्पतियों, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण से संबंधित विद्यार्थियों के लिए विकल्पीय प्रश्नों की प्रतियोगिता भी हुई और विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा त्वरित मौखिक उत्तर देने पर पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में परिक्षेत्र पन्ना से देवेन्द्र सिंह, राजीव वर्मा, पंकज कुशवाहा वनपाल, अरुण ज्योति भौमिक, मयंक शर्मा वनरक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Created On :   29 Jan 2025 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story