- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित की...
Panna News: कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई वार्षिक खेलकूंद प्रतियोगिता
- कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई
- वार्षिक खेलकूंद प्रतियोगिता
Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज २१ दिसम्बर को पन्ना शहर स्थित छत्रसाल नजरबाग स्टेडियम में आयोजित हुई। वार्षिक खेलकूद के आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न आउट डोर गेमों में उत्साह के साथ भाग लिया। १०० मीटर, २०० मीटर दौड़, तवा फेंक, भाला फेंक एवं गोला फेंक प्रतियोगितायें आयोजित हुई। १०० मीटर दौड में कु. मुस्कान सहगल प्रथम, कु. प्रीति गौड द्वितीय एवं कु. रोशनी कौंदर तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड में कु. प्रीति गौड प्रथम, कु. मुस्कान सहगल द्वितीय एवं कु. रोशनी कौंदर तृतीय स्थान पर रही।
यह भी पढ़े -शासकीय हाई स्कूल कचौरी, लाखों की लागत से बना भवन मगर नहीं बनी बाउण्ड्रीवाल
तवा फेंक में कु. स्मोली कुशवाहा ने 12-10 मीटर फेंक कर प्रथम, कु. मानसी बाजपेयी ने 11.90 मीटर फेंककर द्वितीय एवं कु. सोनम यादव ने 11.30 मीटर फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में कु. प्रियंका मण्डल ने 07 मीटर फेंक कर प्रथम, कु. सोनम यादव ने 6.90 मीटर फेंककर द्वितीय एवं कु. स्मोली कुशवाहा ने 6.70 मीे. फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्त में भाला प्रतियोगिता में कु. सोनम यादव ने 11.00 मीटर भाला फेंक कर प्रथम, कु. मानसी बाजपेयी ने 10-10 मीटर फेंक कर द्वितीय एवं कु. गौरी बाई गौड ने 7.90 मीेटर भाला फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया । वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर के संयोजन में किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. फरीद अहमद सौदागर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखण्ड के ६२ लाख लोगों को मिलेगा पीने का पानी
Created On :   22 Dec 2024 1:11 PM IST