Panna News: अजयपाल किले में वार्षिक कैलेण्डर का किया वितरण

अजयपाल किले में वार्षिक कैलेण्डर का किया वितरण
  • विगत दिवस अजयगढ तहसील मुख्यालय में प्रकाशित वार्षिक पंचाग
  • अजयपाल किले में वार्षिक कैलेण्डर का किया वितरण

Panna News: विगत दिवस अजयगढ तहसील मुख्यालय में बने हजारों साल पुराने किले में विजय राघवगढ विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा नये वर्ष में प्रकाशित वार्षिक पंचाग वितरित किये गये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिषद के अध्यक्ष श्रीराम पाठक ने अजयपाल किले के प्रमुख दरवाजे में मिहीलाल लोधी सरपंच मडरका, लोक गायक चंद्रपाल लोधी, लखन लाल यादव, बब्लू पाठक द्वारा प्रतिवर्ष पूरे साल के लिए उपयोगी कैलेण्डर का प्रकाशन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस कैलेण्डर का नि:शुल्क वितरण कराया जाता है अजयगढ में भी कई मंदिरों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, आमजन, छात्रों को विधायक संजय पाठक द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेण्डर का वितरण किया गया।

Created On :   17 Feb 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story